Advertisement

बिहार में भाजपा के विधायक मिश्री लाल यादव ने पार्टी से इस्तीफा दिया

बिहार में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक मिश्री लाल यादव ने शनिवार को पार्टी से इस्तीफा देने की...
बिहार में भाजपा के विधायक मिश्री लाल यादव ने पार्टी से इस्तीफा दिया

बिहार में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक मिश्री लाल यादव ने शनिवार को पार्टी से इस्तीफा देने की घोषणा करते हुए आरोप लगाया कि दलितों और अन्य पिछड़ा वर्गों को संगठन में उचित प्रतिनिधित्व नहीं मिल रहा।

दरभंगा जिले की अलीनगर विधानसभा सीट से विधायक यादव ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि वह अपना इस्तीफा पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल को सौंपेंगे। उन्होंने बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता से भी त्यागपत्र दे दिया और पार्टी पर तीखा हमला बोला है। मिश्रीलाल यादव ने कहा कि उनके लिए अब बीजेपी में बने रहना संभव नहीं है, क्योंकि पार्टी में गरीबों और पिछड़ों का कोई सम्मान नहीं है। 

मिश्रीलाल यादव ने पार्टी से इस्‍तीफा देते हुए कहा कि बीजेपी हमेशा से गरीबों, दलितों और पिछड़ों की विरोधी रही है और उनके हितों के लिए कभी काम नहीं किया. इसलिए अब मैं पार्टी में नहीं रहना चाहता हूं।

मिश्रीलाल यादव ने कहा कि अलीनगर में एनडीए पहली बार उनके कारण चुनाव जीता और वे एक संघर्षशील यादव परिवार से आते हैं। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत मुखिया चुनाव जीतकर राजनीति की शुरुआत की और दरभंगा से दो बार एमएलसी रहने के बाद वर्तमान में अलीनगर से विधायक हैं। यादव ने कहा कि वे हमेशा गरीबों के मान-सम्मान की रक्षा करते रहे हैं और खुद को एक समाजवादी और सेक्युलर विचारधारा वाला व्यक्ति मानते हैं।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad