बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 65.08 प्रतिशत मतदान हुआ, जो राज्य के इतिहास में अब तक का सबसे अधिक है। यह जानकारी शनिवार को निर्वाचन आयोग ने दी।
राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) के कार्यालय द्वारा जारी नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, छह नवंबर को हुए मतदान में 3.75 करोड़ पात्र मतदाताओं में से रिकॉर्ड 65.08 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। यह वर्ष 2020 के विधानसभा चुनाव में दर्ज 57.29 प्रतिशत मतदान की तुलना में 7.79 प्रतिशत अधिक है।