Advertisement

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में शाम 5 बजे तक 60.13 प्रतिशत मतदान पूरा

भारतीय चुनाव आयोग (ईसीआई) द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, बिहार में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के...
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में शाम 5 बजे तक 60.13 प्रतिशत मतदान पूरा

भारतीय चुनाव आयोग (ईसीआई) द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, बिहार में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए शाम 5 बजे तक 60.13 प्रतिशत मतदान हुआ है।

18 जिलों में से बेगूसराय में सबसे ज़्यादा 67.32 प्रतिशत मतदान हुआ, उसके बाद गोपालगंज में 64.96 प्रतिशत और मुज़फ़्फ़रपुर में 64.63 प्रतिशत मतदान हुआ। पटना ज़िले ने 55.02 प्रतिशत मतदान के साथ बाजी मारी है।

लखीसराय जिले में 62.76 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि मधेपुरा में 65.74 प्रतिशत मतदान हुआ।

आज शाम पांच बजे तक भोजपुर जिले में 53.24 प्रतिशत मतदान हुआ। इसके बाद बक्सर में 55.10 प्रतिशत, दरभंगा में 58.38 प्रतिशत, खगड़िया में 60.65 प्रतिशत, मुंगेर में 54.90 प्रतिशत, नालंदा में 57.58 प्रतिशत, सहरसा में 62.65 प्रतिशत, समस्तीपुर में 66.65 प्रतिशत, सारण में 60.90 प्रतिशत, शेखपुरा में 52.36 प्रतिशत, सीवान में 57.41 प्रतिशत और वैशाली में 59.45 प्रतिशत मतदान हुआ।

प्रमुख निर्वाचन क्षेत्रों में, राघोपुर में 64.01 प्रतिशत, महुआ में 54.88 प्रतिशत, अलीनगर में 58.05 प्रतिशत, तारापुर में 58.33 प्रतिशत, लखीसराय में 60.51 प्रतिशत, छपरा में 56.32 प्रतिशत, बांकीपुर में 40 प्रतिशत, फुलवारी में 62.14 प्रतिशत, रघुनाथपुर में 51.18 प्रतिशत, सीवान में 57.38 प्रतिशत और मोकामा में 62.16 प्रतिशत मतदान हुआ।

वोटिंग के लिए पटना में कुल 5,677 वोटिंग सेंटर बनाए गए हैं। इसमें 541 महिला मतदान केंद्र, 49 आदर्श, 14 पीडब्ल्यूडी और 3 युवा मतदान केंद्र शामिल हैं। 

- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने गृह नगर बख्तियारपुर में मतदान किया। मतदान से पहले उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा मतदान केवल अधिकार ही नहीं, बल्कि नागरिकों का कर्तव्य भी है।

- उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने तारापुर में मतदान किया। उन्होंने कहा नीतीश कुमार के नेतृत्व में जो विकास कार्य हुए हैं, वे जारी रहने चाहिए। आज जो परिवर्तन हम देख रहे हैं, वह लंबे प्रयासों का परिणाम है। विकास के लिए वोट करें।

- केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने लखीसराय में मतदान के बाद कहा बुर्का पहनी महिलाओं की पहचान की जांच ‘वोट चोरी’ रोकने के लिए जरूरी है। यह धार्मिक पक्षपात नहीं है। हम पाकिस्तान में नहीं रहते। न बिहार में तेजस्वी यादव की सरकार बनेगी और न ही यहां शरीया कानून लागू होगा।”

- राजद नेता तेजस्वी यादव ने अपने पिता लालू प्रसाद यादव और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ पटना के वेटरनरी कॉलेज बूथ पर मतदान किया। तेजस्वी ने युवाओं से कहा बदलाव लाने के लिए नई सरकार का गठन करें।

- पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने भी लोगों से मतदान कर बदलाव लाने की अपील की।

- तेजस्वी की बहन रोहिणी आचार्य ने विश्वास जताया कि इस बार जनता डबल इंजन की सरकार को पराजित करेगी।

- तेज प्रताप यादव, जो जनशक्ति जनता दल के अध्यक्ष और हसनपुर के मौजूदा विधायक हैं, ने वेटरनरी कॉलेज ग्राउंड में मतदान किया और कहा बिहार के सभी लोग वोट करें, हर वोट महत्वपूर्ण है।” वह इस बार महुआ सीट से चुनाव लड़ रहे हैं, जहां से उन्होंने 2015 में अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की थी।

- केंद्रीय गृह राज्य मंत्री और भाजपा सांसद नित्यानंद राय, राज्य के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने जनता से मतदान करने की अपील की।

- सारण जिले के राजद उम्मीदवार खेसारी लाल यादव और भाजपा नेता बिखु भाई दलसानिया ने भी सुबह मतदान किया। वैशाली जिले में एक प्रत्याशी मतदान केंद्र तक भैंस की सवारी कर पहुंचे और लोगों से मतदान करने की अपील की।

- राजद नेता और महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के तहत मतदान किया। उन्होंने कहा, "हम तो यही कहेंगे कि बदलाव ज़रूरी है, नया बिहार बनाएं, नई सरकार बनाएं।"

- बिहार के उपमुख्यमंत्री और लखीसराय विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार विजय कुमार सिन्हा ने बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के तहत मतदान किया। विजय कुमार सिन्हा ने कहा, "लोकतंत्र के इस महापर्व में हम भी शामिल हुए... लोकतंत्र के इस महापर्व में ही हम अपने वोट के जरिए देश के प्रधानमंत्री और बिहार के मुख्यमंत्री का चुनाव करते हैं... बिहार को जंगलराज और गुंडाराज से मुक्ति दिलाई जाएगी। मतदान बहुत ही शांतिपूर्ण तरीके से हो रहा है। यह बिहार का सम्मान बढ़ाने के लिए है, हर बिहारी को इसमें हिस्सा लेना चाहिए।"

- लोक गायिका और अलीनगर से भाजपा उम्मीदवार मैथिली ठाकुर ने कहा, "...मैं भगवान से यही मांगती हूं कि अगर मेरे हाथों से किसी की सेवा लिखी है तो मुझे ये अवसर मिले। उम्मीद करती हूं कि जो होगा सब के हित में होगा।"

- राजद नेता और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा, "सभी मतदाताओं से अपील है कि वोट डालें... दोनों बेटों को मां की शुभकामना है। दोनों को आशीर्वाद है।" उन्होंने कहा, "मैं महिलाओं, बच्चों, सभी से अपने घरों से निकलकर वोट देने की अपील करती हूं... इस बार बदलाव होगा, जनता बदलाव लाएगी।"

- केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन(ललन) सिंह बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के तहत मतदान किया। मतदान के बाद ललन सिंह ने कहा, "यह लोकतंत्र का महापर्व है और हम सभी को मतदान करना चाहिए, पहले मतदान फिर जलपान। कहीं कोई समस्या नहीं है। बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में पूरी मजबूती के साथ फिर से सरकार बनेगी..."।

-  राजद सांसद मीसा भारती ने कहा, "अपने भविष्य के लिए, अपने बच्चों के भविष्य के लिए सोच-समझकर वोट करें। महागठबंधन को अपना समर्थन दें।"

बता दें कि 20 जिलों के 122 विधानसभा क्षेत्रों में दूसरे चरण के लिए 11 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। 14 नवंबर को नतीजों का एलान होगा।

पहले चरण में 121 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 1314 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। इसमें 1192 पुरुष और 122 महिला प्रत्याशी सम्मिलित हैं। प्रथम चरण में कुल 3,75,13,302 मतदाता इनके भाग्य काे छह नवंबर को ईवीएम में बंद करेंगे।

प्रथम चरण में इन जिलों में मतदान 

प्रथम चरण के मतदान वाले जिलों में मधेपुरा, सहरसा, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, सिवान, सारण, वैशाली, समस्तीपुर, बेगूसराय, खगड़िया, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा, नालंदा, पटना, भोजपुर एवं बक्सर है।

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए चुनाव आयोग ने कड़े सुरक्षा इंतज़ाम किए हैं। वहीं, संवेदनशील बूथों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। चुनाव कार्य में करीब साढ़े चार लाख सुरक्षाकर्मी लगाए गए हैं, जिनमें 1500 कंपनी केंद्रीय बल शामिल है। इसके अलावा 60 हजार से अधिक बिहार पुलिस के कर्मी-पदाधिकारी, 30 हजार बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस, 22 हजार होमगार्ड, 20 हजार प्रशिक्षु सिपाही और करीब 1.5 लाख चौकीदार भी चुनाव कार्य में लगाए गए हैं।चुनाव को देखते हुए नेपाल की सीमा को भी सील कर दिया गया है। सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) और बिहार पुलिस की टीम संयुक्त पेट्रोलिंग कर रही है। इसके अलावा सीमावर्ती जिलों को भी अलर्ट कर निगरानी बढ़ा दी गई है।

पहले चरण में जिन 18 जिलों में मतदान होना है, उनमें पांच जिले भोजपुर, बक्सर, गोपालगंज, सिवान और सारण की सीमा यूपी से साझा होती है। ऐसे में उत्तरप्रदेश से लगने वाले सीमा पर विशेष चौकसी बरती जा रही है। सीमावर्ती इलाकों में अतिरिक्त चेकपोस्ट बनाकर वाहनों की जांच की जा रही है। सीमा पर चौकसी में उत्तरप्रदेश पुलिस का भी सहयोग लिया जा रहा है। दूसरे चरण के चुनाव में नेपाल, बंगाल और झारखंड की सीमा से लगने वाले जिलों में मतदान है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad