Advertisement

ड्रीम 11 को एक और झटका! बीसीसीआई ने खत्म किया करार

फैंटेसी स्पोर्ट्स कंपनी ड्रीम 11 को एक और झटका लगा है। बीसीसीआई ने ड्रीम 11 के साथ अपना करार खत्म कर लिया...
ड्रीम 11 को एक और झटका! बीसीसीआई ने खत्म किया करार

फैंटेसी स्पोर्ट्स कंपनी ड्रीम 11 को एक और झटका लगा है। बीसीसीआई ने ड्रीम 11 के साथ अपना करार खत्म कर लिया है। यानी अब टीम इंडिया की जर्सी को ड्रीम 11 स्पॉन्सर नहीं करेगा। प्रमोशन एंड रेगुलेशन ऑफ ऑनलाइन गेमिंग बिल 2025 पास होने के बाद यह कदम उठाया गया है। बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने कहा कि क्रिकेट बोर्ड आगे इस तरह की किसी संस्था के साथ कोई साझेदारी नहीं करेगा।

देवजीत सैकिया ने कहा, "प्रमोशन एंड रेगुलेशन ऑफ ऑनलाइन गेमिंग बिल 2025 पास होने के बाद बीसीसीआई और ड्रीम 11 अपना सहयोग खत्म कर रहे हैं। आगे इस तरह की किसी संस्था से कोई साझेदारी नहीं होगी।"

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, ड्रीम 11 और माई सर्कल 11 भारतीय क्रिकेट टीम और आईपीएल के स्पॉन्सर हैं। इससे बीसीसीआई के खजाने में करीब एक हजार करोड़ रुपए जाते हैं। भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी को 2023-2026 तक स्पॉन्सर करने के लिए ड्रीम 11 और बीसीसीआई के बीच करीब 360 करोड़ का करार हुआ था।

नए बिल में यह प्रावधान है कि कोई व्यक्ति या संस्था ऐसे बेटिंग एप्स को प्रमोट नहीं करेगा। बिल के इस प्रावधान के बाद ड्रीम 11 जैसे फैंटेसी एप्स के रेवेन्यू सोर्स पर तगड़ा झटका लगा। ड्रीम 11 इस आदेश के बाद से ही बंद है। हालांकि, कंपनी ने ड्रीम मनी नाम से एक नया प्रोडक्ट लॉन्च किया है। इसके जरिए व्यक्ति स्टॉक मार्केट में निवेश कर सकते हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad