
सोशल मीडिया पर चर्चित शुभ चौहान अब अभिनय की दुनिया में अपना कदम रखने जा रहे हैं। हाल ही में उन्होंने अपने आगामी म्यूजिक वीडियो 'पहला प्यार' की शूटिंग पूरी की। मीडिया से बातचीत में उन्होंने बताया कि यह खूबसूरत गाना चंडीगढ़ में शूट किया गया।
म्यूजिक वीडियो पहला प्यार के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि गाने की शूटिंग के फौरन उनको बहुत मजा आया। दरअसल यह एक सैड सॉन्ग है गाने के लिरिक्स और म्यूजिक जब उन्हें सुनाए गए तो शुभ को यह बहुत पसंद आए इसीलिए तुरंत उन्होंने बतौर अभिनेता इस म्यूजिक वीडियो में काम करने के लिए हां कर दिया।
बता दें कि शुभ चौहान सोशल मीडिया पर बहुत सक्रिय हैं। फेसबुक, इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उनके फॉलोअर्स उन्हें भरपूर प्यार देते हैं और सराहते हैं। हालांकि अभी गाने की रिलीज डेट फाइनल नहीं हुई है मगर उन्होंने यह यकीन दिलाया कि यह म्यूजिक वीडियो उनके दर्शकों को बेहद पसंद आएगा।