Advertisement

तीन साल बाद ऑस्कर को मिला होस्ट, 27 मार्च को आयोजित होगा समारोह

27 मार्च को प्रसारित होने वाला 94वां अकादमी पुरस्कार, 2018 के समारोह के बाद पहला होगा, जिसमें मेजबान...
तीन साल बाद ऑस्कर को मिला होस्ट, 27 मार्च को आयोजित होगा समारोह

27 मार्च को प्रसारित होने वाला 94वां अकादमी पुरस्कार, 2018 के समारोह के बाद पहला होगा, जिसमें मेजबान होगा। यह तीन साल के अंतराल के बाद हो रहा है। यह जानकारी प्रसारक एबीसी ने दी है।

हुलु ऑरिजिनल्स एंड एबीसी एंटरटेंमेंट के प्रमुख क्रेग एरविच ने मंगलवार को टेलीविजन क्रिटिक्स एसोसिएशन के शीतकालीन प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि 2022 के ऑस्कर समारोह को एक औपचारिक मेजबान प्रस्तुत करेगा।

उन्होंने कहा, “ आपको पहली बार यहां इसकी जानकारी दी गई है। मैं इस बात की पुष्टि कर सकता हूं कि इस साल ऑस्कर में एक मेजबान होगा।”

पूछा गया कि वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह की मेजबानी कौन करेगा तो उन्होंने कहा, “शायद मैं करूंगा।”

वर्ष 2019 में अभिनेता केविन हार्ट के समलैंगिकों के प्रति भय को लेकर किए गए पुराने ट्वीट से विवाद हो गया था जिसके बाद समारोह की मेजबानी उनसे ले ली गई थी। उसके बाद के संस्करणों में बिना किसी आधिकारिक मेजबान के समारोह आयोजित हुए।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad