Advertisement

'सोनी सब' के शो 'गरुड़' के कलाकारों से मिलिए, फैजल खान- 12 घंटे 18 किलो वजन का कॉस्ट्यूम पहनना पड़ता

एंटरटेनमेंट चैनल 'सोनी सब' पर पौराणिक कथाओं पर आधारित एक शो ' धर्म योद्धा गरुड़' प्रसारित किया जा रहा है।...
'सोनी सब' के शो 'गरुड़' के कलाकारों से मिलिए, फैजल खान- 12 घंटे 18 किलो वजन का कॉस्ट्यूम पहनना पड़ता

एंटरटेनमेंट चैनल 'सोनी सब' पर पौराणिक कथाओं पर आधारित एक शो ' धर्म योद्धा गरुड़' प्रसारित किया जा रहा है। इसमें जाने-माने कई कलाकार अभिनय कर रहे हैं। मंगलवार को ये कलाकार इंदौर पहुंचे थे। गरुड़ की भूमिका फैजल खान खान निभा रहे हैं। वहीं, विनता का किरदार तोरल रसपुत्रा, कादरू का रोल पारुल चौहान और कालिया का अंकित राज कर रहे हैं।

गरूड़ का किरदार निभार रहे फैजल खान का कहना है कि इस किरदार को निभाते हुए मुझे इतना कुछ सीखने को मिल रहा है। वहीं, ये अपनी चुनौतियों को भी बयां करते हैं। वो कहते हैं, हम यह सुनिश्चित करने के लिये अपना प्रयास कर रहे हैं कि हमारी माइथोलॉजी की प्रामाणिकता से समझौता न हो और हम बिना तथ्यों को छेड़छाड़ किये बगैर मनोरंजन करते रहें।

रोल में आने वाली चुनौतियों को लेकर फैजल खान कहते हैं, गरुड़ का पंख और कॉस्ट्यूम का वजन 18 किलोग्राम का है। इसे 12 घंटे तक पहनना पड़ जाता है। यह काफी मुश्किल है। लेकिन अपने अभिनय में मजा आता है।

वहीं, विनता की भूमिका निभा रहीं तोरल रसपुत्रा का कहना है, भारतीय माइथोलॉजी के सबसे निस्वायर्थ किरदारों में से एक उनका रोल है। अपने अभिनय में मैं 100 फीसदी देने की पूरी कोशिश कर रही हूं।

इसमें शातिर कादरु की भूमिका अभिनेत्री पारूल चौहान निभा रही हैं। वो कहती हैं, नकारात्मक किरदार निभाना काफी चुनौती भरा होता है। इसके लिए काफी मानसिक तैयारी करनी पड़ती है। अपने भीतर क्रूरता लानी पड़ती है ताकि दर्शकों को किरदार ऑर्गेनिक लगे। इस शो में कालिया की भूमिका अंकित राज निभा रहे हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad