Advertisement

लिंगराज मंदिर के 'नो कैमरा जोन' में शूटिंग करने को लेकर रवीना के खिलाफ FIR

बॉलीवुड एक्‍ट्रेस रवीना टंडन के खिलाफ भुवनेश्‍वर के लिंगराज मंदिर प्रशासन ने एफआईआर दर्ज कराई है।...
लिंगराज मंदिर के 'नो कैमरा जोन' में शूटिंग करने को लेकर रवीना के खिलाफ FIR

बॉलीवुड एक्‍ट्रेस रवीना टंडन के खिलाफ भुवनेश्‍वर के लिंगराज मंदिर प्रशासन ने एफआईआर दर्ज कराई है। मंदिर प्रशासन का आरोप है कि रविना ने मंदिर के ‘नो कैमरा जोन’ में एक विज्ञापन के लिए शूटिंग की और मंदिर परिसर के नियमों को तोड़ा। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक, रवीना टंडन ने कहा कि उन्‍हें यह जानकारी नहीं थी कि मंदिर के इस हिस्‍से में फोन ले जाना मना है। इस मामले पर मंदिर के प्रशासन ने रवीना के खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई है।

रवीना टंडन भुवनेश्‍वर के लिंगराज मंदिर में इस रविवार को एक विज्ञापन की शूटिंग करने पहुंची थीं। इस विज्ञापन में रवीना ब्‍यूटी टिप्‍स देती नजर आ रही हैं। विज्ञापन का यह क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। रवीना ने अपने बयान में कहा है, 'यहां कोई विज्ञापन या एजेंसी नहीं थी। वहां सब स्‍थानीय लोग, म‍ंदिर के ही सदस्‍य और कुछ मीडिया के लोग थे जो अपने मोबाइल फोन पर शूटिंग कर रहे थे और सेल्‍फी ले रहे थे। मुझे नहीं पता था कि फोन प्रतिबंधित है और स्‍थानीय अधिकारियों ने भी इसके बारे में हमें नहीं बताया था।'


 

पीटीआई के अनुसार, मंदिर प्रशासन के मैनेजमेंट इन चार्ज राजीव लोचन पारिदा ने बताया कि मंदिर प्रशासन ने रवीना टंडन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। वहीं, डेप्युटी कमिश्नर ऑफ पुलिस सत्यव्रत भोई ने कहा, 'हमें शिकायत मिली है लेकिन उनके खिलाफ जो आरोप हैं, उस पर आईपीसी की किसी धारा का दंडनीय प्रावधान नहीं नजर आता है। यह संज्ञेय अपराध नहीं है।'

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad