Advertisement

आशा भोसले को मिला पांचवा यश चोपड़ा मेमोरियल अवॉर्ड

मशहूर गायिका आशा भोसले को पांचवा यश चोपड़ा मेमोरियल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। 84 वर्षीय आशा...
आशा भोसले को मिला पांचवा यश चोपड़ा मेमोरियल अवॉर्ड

मशहूर गायिका आशा भोसले को पांचवा यश चोपड़ा मेमोरियल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। 84 वर्षीय आशा भोंसले को यह पुरस्‍कार बॉलीवुड की दिग्‍गज एक्‍ट्रेस और एवरग्रीन ब्‍यूटी कहलाने वाली रेखा द्वारा दिया गया।

गायिका को मुंबई में शुक्रवार रात सदाबहार अभिनेत्री रेखा ने इस अवॉर्ड से नवाजते हुए कहा कि उन्हें हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में एक बड़ा कलाकार बनाने का श्रेय गायिका और यश चोपड़ा को जाता है। उन्होंने कहा, 'मैं यहां दो लोगों यशजी और आशा भोसले की वजह से हूं। वह मेरी जिंदगी का हिस्सा हैं। गायिका अंदर और बाहर से खूबसूरत हैं। मैंने मंगेशकर परिवार से काफी कुछ सीखा है'।
इस मौके पर गायिका ने कहा, 'अवॉर्ड पाना अच्छा लगता है। यह एक विशेष अवॉर्ड है। मैं उनके नाम का अवॉर्ड पाकर खुश हूं, लेकिन मैं दुखी हूं कि वह आज जिंदा नहीं है। मैं हमेशा सोचती हूं कि अगर वह जिंदा होते तो। मुझे कोई उत्तर नहीं मिलता'।

इससे पहले इस अवॉर्ड से लता मंगेशकर, अमिताभ बच्चन, रेखा और शाहरुख खान को नवाजा गया है।

आशा भोंसले का जन्‍म 8 सितम्बर 1933 को महाराष्‍ट्र के सांगली में हुआ और वह हिंदी फिल्‍मों की प्रसिद्ध प्‍लेबैक सिंगर रही हैं। आशा भोंसले ने फिल्मी और गैर फिल्मी लगभग 16 हजार से ज्‍यादा गाने गाए हैं। सिर्फ हिंदी ही नहीं, आशा ताई ने मराठी, बंगाली, गुजराती, पंजाबी, भोजपुरी, तमिल, मलयालम, अंग्रेजी और रूसी भाषा के भी कई गाने गाए हैं।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad