Advertisement

फिल्म में निर्भया का बलात्कारी

बीबीसी के लिए वृत्तचित्र बनाने वाली लेस्ल ने 16 दिसंबर को हुए सामूहिक बलात्कार पर वृत्तचित्र बनाया है। इस फिल्म में उन्होंने एक आरोपी मुकेश सिंह से बात की है। मुकेश ने अपनी बातचीत में कहा कि यदि लड़कियां देर रात घूमती हैं और उनके साथ कुछ हो तो उसके लिए वही दोषी हैं
फिल्म में निर्भया का बलात्कारी

16 दिसंबर सामूहिक बलात्कार पर फिल्म बना रही ब्रिटिश फिल्म निर्माता लेस्ली उडविन ने आज कहा कि उनकी फिल्म में महिलाओं के प्रति पुरूषों के रूख का आकलन करने का प्रयास किया गया है। फिल्म में दोषियों का साक्षात्कार दिखाने के कारण भारत में इसको लेकर हंगामा मचा हुआ है। लेस्ली ने दावा किया कि दोषी मुकेश सिंह का साक्षात्कार करने से पहले उन्होंने तिहाड़ जेल की तत्कालीन महानिदेशक विमला मेहरा से अनुमति ली थी।

उन्होंने कहा, ‘मैंने तिहाड़ के महानिदेशक को पत्रा लिखा। तिहाड़ के डीजी को गृह मंत्रालय से सलाह लेना था। पत्र में बताया गया कि यह मूल रूप से एक प्रचार फिल्म है। मैंने मई 2013 में अनुमति देने का आवेदन दिया और मुझे दो हफ्ते में अनुमति मिल गई। गृह मंत्रालय से आधिकारिक अनुमति भी मिल गई। जेल से भी अनुमति मिल गई।’

उन्होंने दावा किया कि ‘इंडियाज डॉटर’ में दिसंबर 2012 में दिल्ली सामूहिक बलात्कार की भयावह कहानी दोषियों एवं पीडि़ता के अभिभावकों के नजरिये से बताई गई है। लेस्ली ने संवाददाताओं से कहा, ‘हमने फिल्म बनाने में काफी समय लिया। करीब दो वर्ष। अगर हमें कुछ ऐसा लगता जिसे लोगों की भावनाएं आहत होंगी या कोई भी अतिरिक्त रूप से संवेदनशील तो हमने इसे तुरंत हटा दिया होता। फिल्म में कुछ भी सनसनीखेज नहीं है। जनहित में यह गंभीर विषय पर फिल्म है। इसका प्रारूप बदलाव के तौर पर है।’

बीबीसी के लिए वृत्तचित्र बनाने से पहले लेस्ली ने कहा कि उन्होंने किशोर सहित सभी दोषियों के अभिभावकों से मुलाकात की। उन्होंने कहा, ‘मैंने सभी दोषियों के अभिभावकों से मुलाकात की। मुकेश सिंह की मां ने उसे बोलने को कहा। मैंने उसकी मां का साक्षात्कार किया और बताया कि हम यह फिल्म बना रहे हैं और हमारे लिए उससे बात करना जरूरी है। उन्होंने उसे हमसे बात करने को कहा।’

साक्षात्कार में मुकेश ने कहा, ‘जो महिलाएं रात में बाहर जाती हैं और पुरूषों के समूह का ध्यान आकर्षित करती हैं तो इसके लिए वे ही जिम्मेदार हैं।’ यह पूछे जाने पर कि उन्होंने दोषियों को एक मंच क्यों दिया, लेस्ली ने कहा, ‘यह बड़ी विडंबना है। भारतीय मीडिया को दिखाना चाहिए कि उनके जहन में क्या चल रहा है। आपको इसे दोहराना होगा, जब तक यह रूक और बदल नहीं जाता।’

फिल्म निर्माता ने लोगों से कहा कि वह फिल्म को लेकर पहले से ही कोई धारणा न बनाएं। फिल्म का प्रीमियर 8 मार्च को एनडीटीवी पर होगा। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement