Advertisement

अच्छी कहानियां जहां ले जाएंगी, वहां जाऊंगा: इरफान

कई बेहतरीन अंतरराष्ट्रीय फिल्मों में काम कर चुके अभिनेता इरफान खान को कभी भी दमदार किरदारों की कमी नहीं रही है। उनका कहना है कि वह दुनियाभर में अच्छी कहानियों का पीछा करते रहेंगे।
अच्छी कहानियां जहां ले जाएंगी, वहां जाऊंगा: इरफान

इरफान ने हाल ही में एक बंग्लादेशी फिल्म और एक यूरोपीय ड्रामा फिल्म पूरी की है। उन्हें फिलहाल अपनी बॉलीवुड की फिल्म मदारी और हॉलीवुड की ड्रामा फिल्म इन्फर्नो का इंतजार है। इसमें वह टॉम हैंक्स के साथ नजर आएंगे। इरफान ने पीटीआई भाषा को बताया,  मैं हर जगह फिल्में करना चाहता हूं। मैं किसी एक जगह से बंधा हुआ नहीं हूं। मैं एक दिलचस्प फिल्म करने के लिए कहीं भी जा सकता हूं। मैंने अभी एक बंग्लादेशी फिल्म की शूटिंग पूरी की है और अब मैं एक यूरोपीय फिल्म द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियन्स कर रहा हूं। मैं हर जगह फिल्में कर रहा हूं।

बॉलीवुड की बात करें तो, इरफान ने अपनी फिल्म मुंबई मेरी जान के निर्देशक निशिकांत कामत के साथ एक बार फिर गठजोड़ करते हुए मदारी में काम किया है। इस फिल्म के निर्माताओं में से एक निर्माता इरफान की पत्नी सुतुपा सिकदार भी हैं। इरफान ने इस कहानी को तैयार किया और निर्देशक की तलाश के दौरान उन्होंने कामत को चुना। फोर्स और दृश्यम की सफलता के बाद वह खुद को एक विश्वसनीय फिल्मकार के तौर पर स्थापित कर चुके हैं। मदारी 15 जुलाई को प्रदर्शित होगी। यह फिल्म एक आम आदमी की ताकत के बारे में है। इरफान ने कहा, यह एक आदमी की कहानी है लेकिन इस फिल्म के जरिए हम इस देश के उन लोगों की कहानी बताने की कोशिश कर रहे हैं, जो अपनी ताकत का अहसास किए बिना ही इस पूरे तंत्र द्वारा इस्तेमाल कर लिए जाते हैं। यह इस ताकत के अहसास का सफर है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad