Advertisement

नहीं रहे जाने माने संगीतकार खय्याम, पीएम मोदी, लता मंगेशकर सहित कई हस्तियों ने दी श्रद्धांजलि

हिंदी फिल्मों में संगीत के मशहूर नाम संगीतकार खय्याम का लंबी बीमारी के बाद सोमवार को अस्पताल में निधन...
नहीं रहे जाने माने संगीतकार खय्याम, पीएम मोदी, लता मंगेशकर सहित कई हस्तियों ने दी श्रद्धांजलि

हिंदी फिल्मों में संगीत के मशहूर नाम संगीतकार खय्याम का लंबी बीमारी के बाद सोमवार को अस्पताल में निधन हो गया। ‘कभी कभी’ और ‘उमराव जान’ जैसी फिल्मों को अपने सदाबहार संगीत से सजाने वाले खय्याम 92 वर्ष के थे। उन्हें मंगलवार को सुपुर्दे खाक किया जायेगा।

मुंबई के उपनगर जुहू में सुजय अस्पताल के आईसीयू में फेफड़े में संक्रमण के चलते मशहूर संगीतकार को 10 दिन पहले भर्ती कराया गया था। उनके एक पारिवारिक मित्र ने बताया, ‘‘सांस लेने में तकलीफ और उम्र संबंधी बीमारियों के चलते कुछ दिन पहले उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सुजय अस्पताल में आज रात करीब साढ़े नौ बजे उन्होंने आखिरी सांस ली।’’

पद्म भूषण से भी हो चुके थे सम्मानित

संगीतकार खय्याम ने ‘त्रिशूल’, ‘नूरी’ और ‘शोला और शबनम’ जैसी कई सफल फिल्मों में संगीत दिया है। खय्याम के नाम से शोहरत पाने वाले मोहम्मद जहूर हाशमी को संगीत नाटक अकादमी और पद्म भूषण से भी सम्मानित किया जा चुका है।

पीएम मोदी समेत इन हस्तियों ने जताया दुख

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लता मंगेशकर, फिल्मकार मुजफ्फर अली समेत कई अन्य लोगों ने उनके निधन पर शोक जताया और इसे एक संगीतमय युग का अंत बताया। प्रधानमंत्री मोदी ने जाने माने संगीतकार के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि उन्हें हमेशा युवा कलाकारों को बढ़ावा देने के लिए याद किया जाएगा।

लता मंगेशकर ने भी खय्याम के निधन पर ट्विटर पर दुख जताया और उन्हें एक महान संगीतकार लेकिन दयालु शख्स बताया। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘महान संगीतकार और कोमल हृदय वाले खय्याम साहब अब हमारे बीच नहीं हैं। यह खबर सुनकर मैं बेहद दुखी हूं, मैं इन्हें शब्दों में बयां नहीं कर सकती हूं। खय्याम साहब के जाने के साथ संगीत के एक युग का अंत हो गया। मैं उन्हें दिल से श्रद्धांजलि देती हूं।''

जाने माने लेखक-गीतकार जावेद अख्तर ने ट्वीट किया, ‘‘महान संगीतकार खय्याम साहब का निधन हो गया है। उन्होंने हर समय कई बेहतरीन नगमे दिए हैं लेकिन उन्हें अमर बनाने के लिए केवल एक ही काफी था ''वो सुबह कभी तो आएगी'।''

‘उमराव जान' के निर्देशक मुजफ्फर अली ने खय्याम को याद करते हुए उन्हें ‘‘भावनाओं, यादों और संगीत का पिटारा'' बताया। अली ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘‘उमराव जान' से ही मेरा उनके साथ लंबा जुड़ाव रहा। हमने ‘अंजुमन' और ‘जूनी' में भी काम किया जो रिलीज नहीं हो पायी। मैं उनके बेहद करीब था और उनके बगैर संगीत की कल्पना नहीं कर सकता था।'' अभिनेता ऋषि कपूर ने भी उनके निधन पर शोक जताया।

 

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad