Advertisement

शाहरूख को यह क्या हुआ

अपने सहकलाकारों के प्रति शाहरूख का प्रेम कम ही देखने को मिलता है। लेकिन आजकल वह अपने जूनियरों की खूब तारीफ कर रहे हैं। हाल ही में सोनू सूद की तारीफ के बाद इस बार वरुण धवन का नंबर आया है। शारूख आजकल दूसरों की तारीफ में इतने व्यस्त हैं कि सभी को लग रहा है उन्हें अचानक क्या हुआ है।
शाहरूख को यह क्या हुआ

सुपरस्टार शाहरूख खान ने दिलवाले के अपने सह अभिनेता वरूण धवन के कठिन परिश्रम की तारीफ की है। दोनों चेन्नई एक्सप्रेस के निर्देशख रोहित शेट्टी की हास्य फिल्म में एक साथ नजर आने वाले हैं।

वरूण के साथ काम करने और युवा अभिनेता की प्रतिभा को लेकर शाहरूख के एक प्रशंसक ने ट्विटर पर उनसे उनकी प्रतिक्रिया जानने के लिए सवाल पूछा था। शाहरूक ने कहा, ‘वह बहुत मेहनती और बहुत प्यारे हैं।’

वरूण दिलवाले में शाहरूख खान के छोटे भाई की भूमिका निभा रहे हैं। इस फिल्म में काजोल और कृति सेनन भी नजर आएंगी। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad