Advertisement

शाहरूख खान की फिल्म "डंकी" की धीमी शुरुआत, पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कमाए इतने करोड़

सुपरस्टार अभिनेता शाहरूख खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म "डंकी" सिनेमाघर में रिलीज हो गई है। राजकुमार...
शाहरूख खान की फिल्म

सुपरस्टार अभिनेता शाहरूख खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म "डंकी" सिनेमाघर में रिलीज हो गई है। राजकुमार हीरानी निर्देशित फिल्म "डंकी" ने धीमी शुरुआत की गई। इस साल रिलीज हुई शाहरूख खान की फिल्म "पठान" ने पहले दिन 56 करोड़ और जवान ने 75 करोड़ रुपए कमाए थे। उनकी तुलना में डंकी ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर केवल 30 करोड़ रुपए का कारोबार किया है। 

कारोबार के अलावा फिल्म को लेकर दर्शकों और समीक्षकों के मिले जुले रिव्यू मिले हैं। अधिकतर लोगों ने इसे राजकुमार हीरानी की सबसे कमजोर फिल्म बताया है। शाहरूख खान, विकी कौशल, तापसी पन्नू स्टारर इस फिल्म से सभी को बड़ी उम्मीदें थीं। राजकुमार हीरानी अपनी कहानी के लिए जाने जाते हैं। लेकिन इस बार मामला कमजोर दिखाई पड़ रहा है। 

फिल्म डंकी को बॉक्स ऑफिस पर एनिमल और सालार से भी कड़ी टक्कर मिल रही है। फिल्म डंकी पंजाब से लंदन जाने का सपना देखने वाले युवाओं की संघर्ष की कहानी है।फिल्म के वीकेंड कलैक्शन ही बताएंगे कि डंकी को सफल कहा जाएगा या फ्लॉप।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad