लगता है संजय दत्त को भी सोशल मीडिया के जरिये खबरों में रहना आ गया है। वह भी जान गए हैं कि खबरों की दुनिया अब इंस्टाग्राम और ट्वीट को गंभीरता से लेने लगी है। यही वजह है कि सड़क फिल्म के 26 साल पूरे होने पर उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी यादें ताजा कीं।
26 साल पहले यानी 1991 के दिसंबर महीने में महेश भट्ट की फिल्म रीलिज हुई थी। यह फिल्म संजय दत्त के लिए जितनी खास थी उतनी ही खास बॉलीवुड के लिए भी थी। क्योंकि इसी फिल्म से हिंदी सिनेमा को मराठी सिनेमा से गजब के खलनायक के रूप में सदाशिव अमरापुरकर मिला था।
यह फिल्म एक लड़की के कोठे पर बिकने और एक टैक्सी ड्राइवर की कहानी थी जो बाद में उस लड़की को कोठे से छुड़वाता है। 1991 में इस फिल्म ने धूम मचा दी थी। इस फिल्म के गाने, संवाद और साथ में सदाशिव अमरापुरकर की अभिनय अदायगी ने दर्शकों को बहुत प्रभावित किया था।
संजय दत्त के साथ इसमें पूजा भट्ट ने काम किया था। इसके बाद संजय ने दूसरे कारणों से जीवन में बहुत संघर्ष किया। बाद में मुन्नाभाई सीरिज की दोनों फिल्मों में उन्हें सफलता मिली मगर हाल ही में आई उनकी फिल्म भूमि बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही।