Advertisement
Home सिनेमा बॉलीवुड फिल्म निर्देशक प्रदीप सरकार का 67 वर्ष की आयु में निधन

फिल्म निर्देशक प्रदीप सरकार का 67 वर्ष की आयु में निधन

आउटलुक टीम - MAR 24 , 2023
फिल्म निर्देशक प्रदीप सरकार का 67 वर्ष की आयु में निधन
फिल्म निर्देशक प्रदीप सरकार का 67 वर्ष की आयु में निधन
आउटलुक टीम

हिन्दी सिनेमा के सफल निर्देशक प्रदीप सरकार का निधन हो गया है। वह 67 वर्ष के थे। प्रदीप सरकार ने अपने फिल्मी करियर में परिणीता, मर्दानी, लागा चुनरी में दाग जैसी फिल्मों का निर्देशन किया। प्रदीप सरकार ने बंगाली सिनेमा में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

 

 हिन्दी सिनेमा में उन्होंने फिल्म परिणीता से शुरुआत की।यह फिल्म बंगाली उपन्यासकार शरतचन्द्र के उपन्यास परिणीता पर आधारित थी। 

इस दुखद समाचार के बाद फिल्म जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। सभी कलाकारों ने निर्देशक प्रदीप सरकार के निधन पर शोक जताया है। सभी ने प्रदीप सरकार के निधन को क्षति बताया है। 

 

आज शाम 4 बजे सांता क्रूज हिंदू श्मशान घाट पर प्रदीप सरकार का अंतिम संस्कार किया जाएगा। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से

Advertisement
Advertisement