करोड़ी क्लब के सदस्यों के बीच जब लेखक चेतन भगत को सीएनएन आईबीएन ने इंडियन ऑफ द इयर के पुरस्कार से नवाजा तब उन्होंने इतना ही कहा, ‘मेरे तो सिक्स पैक एब भी नहीं हैं, न ही मैं करोड़ी क्लब का सदस्य हूं। फिर भी यहां हूं और विजेता हूं इसलिए बहुत खुश हूं।’ सीएनएन आईबीएन के पुरस्कार समारोह में चेतन भगत को मनोरंजन श्रेणी में पुरस्कार दिया गया। उन्हें यह पुरस्कार टू स्टेट्स, किक की पटकथा लिखने, एक नए चैनल पर 7 रेसकोर्स नाम की श्रृंखला और हाफ गर्ल फ्रैंड की सफलता के लिए दिया गया। उनका मुकाबला हैप्पी न्यू इयर के लिए शाहरूख खान, पीके के लिए आमिर खान और क्वीन और रिवॉल्वर रानी के लिए कंगना रणौत से था। इन सब के बीच चेतन एंटरटेनर ऑफ द इयर चुने गए।
सिक्स पैक एब के बिना विजेता चेतन
सीएनएन आईबीएन के पुरस्कार समारोह में चेतन भगत को मनोरंजन श्रेणी में पुरस्कार दिया गया। उन्हें यह पुरस्कार टू स्टे्स, किक की पटकथा लिखने, एक नए चैनल पर 7 रेसकोर्स नाम की श्रृंखला और हाफ गर्ल फ्रैंड की सफलता के लिए दिया गया।

Advertisement
Advertisement
Advertisement