Advertisement

अनुपम की 500 वीं फिल्म हॉलीवुड की होगी

अनुपम खेर के लिए भी शायद आंकड़े महत्वपूर्ण हैं। अपने अभिनय करिअर की 500 वीं फिल्म साइन करते हुए उन्होंने इसे शानदार मुकाम बताया। यह एक हॉलीवुड की फिल्म है, जिसका नाम द बिग सीक है।
अनुपम की 500 वीं फिल्म हॉलीवुड की होगी

जब वह सिर्फ 32 साल के थे तब उन्होंने 61 साल के ऐसे बूढ़े का किरदार निभाया था जो अमेरिका में अपने बेटे की मृत्यु के बाद भारत में उसकी अस्थियां लेने के लिए लड़ता है। इस फिल्म को कई पुरस्कार मिले थे और इसके बाद उन्होंने कई फिल्में कीं। अब वह अपने करिअर की 500 वीं फिल्म में होली हंटर, जोए कजान, रे रोमानो, कुमैल ननजियानी और अदील अख्तर के साथ नजर आएंगे।

जुड अप्टोव के निर्माण में बनने वाली फिल्म की कहानी ननजियानी और गोरडॉन के अपने रिश्ते पर आधारित है जो पाकिस्तान में जन्मे पुरूष और अमेरिका में जन्मी महिला हैं। खेर कुमैल ननजियानी के पिता की भूमिका अदा करेंगे। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad