Advertisement

सुपरहीरो दादाजी अमिताभ

बॉलीवुड के बीते दिनों के एंग्री यंग मैन और आज के सबसे व्यस्त कलाकार अमिताभ बच्चन जल्द ही एक टीवी सीरीज एस्ट्रा फोर्स में सुपर हीरो का किरदार निभाते नजर आएंगे। फिल्मों, टेलीविजन और विज्ञापन की इस व्यस्तता के बीच उन्हें अपनी नातिन नव्या नवेली, नाती अगस्त्य और पोती आराध्या के साथ समय बिताना पसंद है।
सुपरहीरो दादाजी अमिताभ

 

अमिताभ बच्चन 73 वर्ष के हो गए हैं। पर उनके जोश में कोई कमी नहीं है। उनकी दिनचर्या में अभी भी आगामी प्रोजेक्ट की सूची सबसे ऊपर होती है। आने वाले दिनों में वह टीवी पर एस्ट्रा फोर्स सुपर हीरो के किरदार में नजर आएंगे। लेकिन इतनी व्यस्ताओं के बीच भी वह मानते हैं कि परिवार का कोई तोड़ नहीं। एक साक्षात्कार में उन्होंने कहा, ‘हम युवावस्था, विश्वविद्यालय की पढ़ाई,  लड़कियों, शादी, पत्नी, बच्चे वाली उम्र से गुजर चुके हैं और अब उम्र नाती-पोती के साथ समय बिताने की इच्छा होती है।

 

उन्होंने कहा कि  यह बेहद सुखद दौर है, कई लोग कहते हैं कि किसी भी इंसान की जिंदगी का सबसे बेहतरीन समय नाती-पोती के साथ बिताए पल ही होते हैं। मैं भी इससे सहमत हूं इसलिए ही इस सुपरहीरो के किरदार के लिए मैंने हामी भरी। एस्टा फोर्स में वह कई शक्तियों और ताकतों वाले एक दादा के किरदार में नजर आएंगे। उन्होंने कहा शो में दो जुड़वां बच्चे हैं जो मेरे नाती-पोती जैसे ही हैं। मुझे उनके साथ समय बिताना अच्छा लगता है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad