Advertisement

सेंसेक्स 1421.90 अंकों की तेजी के साथ हुआ बंद, निवेशकों ने एक दिन में कमाए 5.24 लाख करोड़

ज्यादातर एग्जिट पोल में एक बार फिर भाजपा-एनडीए की भारी जीत और मोदी सरकार बनने के अनुमान का शेयर बाजार...
सेंसेक्स 1421.90 अंकों की तेजी के साथ हुआ बंद, निवेशकों ने एक दिन में कमाए 5.24 लाख करोड़

ज्यादातर एग्जिट पोल में एक बार फिर भाजपा-एनडीए की भारी जीत और मोदी सरकार बनने के अनुमान का शेयर बाजार ने स्वागत किया है। इस पोल के बाद शेयर बाजार में भारी उछाल देखा गया। सेंसेक्स 1,421.90 अंको की बढ़त के साथ 39,352.67 के स्तर पर तो निफ्टी 421.10 अंक की बढ़त के साथ 11,828.25 के स्तर पर बंद हुआ। शुक्रवार को जब शेयर बाजार बंद हुआ था, बाजार का मार्केट कैप 1,46,58,710 करोड़ रुपये के करीब था. वहीं बाजार सोमवार को बाजार बंदर होने  पर मार्केट कैप बढ़कर 1,51,82,862 करोड़ रुपये हो गया. यानी इसमें करीब 5.24 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ। जिसका सीधा फायदा निवेशकों को हुआ हुआ है।

बढ़त के साथ खुले बाजार

सप्ताह के पहले दिन यानी कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स में 900 अंकों से ज्यादा और निफ्टी में 250 अंकों से ज्यादा का उछाल देखा गया। बीएसई के 31 कंपनियों के शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 946.24 अंकों (2.49%) की तेजी के साथ 38,877.01 पर खुला। वहीं, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 कंपनियों के शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 244.75 अंकों (2.15%) की बढ़त के साथ 11,651.90 पर खुला। दोपहर 02:00 बजे तक सेंसेक्स 1,388.87 अंको की बढ़त के साथ 39,319.64 के स्तर पर तो निफ्टी 412.10 अंक की बढ़त के साथ 11,819.25 के स्तर पर कारोबार किया। 

बैंक निफ्टी लगभग 1310 अंक मजबूत

आज के कारोबार में बैंक, आटो और मेटल सेक्टर में तेजी दिखी। बैंक निफ्टी करीब 1310 अंक उछलकर होकर 30760 के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है। पीएसयू बैंक इंडेक्स में 7.8 फीसदी तेजी दिखी। आटो, मेटल में भी 4 प्रतिशत के करीब तेजी आई। निफ्टी पर सभी प्रमुख इंडेक्स में तेजी है। वहीं सेंसेक्स 30 के 30 में से 28 शेयरों में तेजी है. टाटा मोटर्स में 7.5 फीसदी, अडानी पोर्ट में 11 फीसदी, इंडसइंड बैंक और एसबीआई में लगभग 8 फीसदी तेजी रही। वहीं डॉ रेड्डी में 5 फीसदी गिरावट रही है।

रुपया मजबूत

आज कारोबार के शुरूआत में ही रूपये में मजबूती देखने को मिली। रुपया 73 पैसे मजबूत होकर 69.49 प्रति डॉलर के भाव पर खुला। इसके पहले शुक्रवार को रुपये की तेजी पर ब्रेक लगा था और यह लगभग 20 पैसे गिरकर 70.22 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। विशेषज्ञों का मानना है कि एग्जिट पोल में मोदी सरकार की फिर वापसी के संकेत से रुपये को मजबूती मिल रही है। फिलहाल नतीजों के पहले तक यह 69 प्रति डॉलर के स्तर तक मजबूत हो सकता है।

विभिन्न चैनलों और एजेंसियों ने 545 में 542 सीटों पर अपने पोल में क्या कहा है, आइए जानते हैं-

चैनल/एजेंसी

एनडीए (भाजपा+)

यूपीए (कांग्रेस+)

अन्य

इंडिया टुडे- एक्सिस

 339-365

 77-108

69-95

टाइम्स नाऊ- वीएमआर

306

132

104

रिपब्लिक- सीवोटर

287

128

127

एबीपी न्यूज- नील्सन

277

 130

 135

न्यूज 24- चाणक्य

 350

 95

 97

 न्यूज नेशन

 282-290

 118-126

 130-138

 न्यूज 18-IPSOS

 292-312

 62-72

102-112 

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad