Advertisement

सेंसेक्स 71 अंक गिरा, निफ्टी 10360 अंक पर बंद

पंजाब नैशनल बैंक घोटाले का असर शेयर बाजार पर भी देखने को मिला। कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन बढ़त के...
सेंसेक्स 71 अंक गिरा, निफ्टी 10360 अंक पर बंद

पंजाब नैशनल बैंक घोटाले का असर शेयर बाजार पर भी देखने को मिला। कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन बढ़त के साथ शुरुआत करने के बाद बाजार बंद गिरावट के साथ हुआ है। मंगलवार को सेंसेक्स जहां 71.07 अंक की गिरावट के चलते 33,703.59 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी में 18 अंकों की गिरावट देखने को मिली है। इस गिरावट के साथ यह 10,360.40 के स्तर पर बंद हुआ।

सोमवार को गिरावट के साथ बंद हुए शेयर बाजार में मंगलवार सुबह को रिकवरी होता दिखाई दिया। बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 139.28 अंकों की मजबूती के साथ 33913.94 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 12.6 अंकों की बढ़त के साथ 10,391.00 पर खुला।

फिलहाल (11: 30) सेंसेक्स 31.78 अंक की मजबूती के साथ 33,806.44 पर कारोबार कर रहा है। वहीं, निफ्टी 8.55 अंक की मजबूती के साथ 10,386.95 के स्तर पर कारोबार करता दिखाई दे रहा है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad