Advertisement

शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 358 अंक और निफ्टी 128 अंक उछलकर बंद

कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन यानी बुधवार को शुरुआती कारोबार में तेजी का रुख देखा गया। वहीं मजबूत...
शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 358 अंक और निफ्टी 128 अंक उछलकर बंद

कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन यानी बुधवार को शुरुआती कारोबार में तेजी का रुख देखा गया। वहीं मजबूत शुरूआत के बाद बढ़त के साथ बंद हुआ। निफ्टी जहां 128 अंको की बढ़त के साथ11,062.45 के स्तर पर तो सेंसेक्स 358.42 अंक उछलकर 36,975.23 के स्तर पर बंद हुआ।

 

इससे पहले प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.42 बजे 243.52 अंकों की तेजी के साथ 36,860.33 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 59.70 अंकों की मजबूती के साथ 10,994.05 पर कारोबार करते देखे गए। हालांकि थोड़ी ही देर बाद सेंसेक्स 274.55 अंकों की उछाल के साथ 36,891.36 के स्तर पर पहुंच गया। वहीं, निफ्टी ने भी 81.40 अंकों की मजबूती के साथ 11,015.75 का आंकड़ा छू लिया।

इससे पहले आज रुपये की सपाट शुरुआत हुई और यह डॉलर (dollar) के मुकाबले 1 पैसे की मामूली बढ़त के साथ 71.55 के स्तर पर खुला।

बीएसई के सेंसेक्स की बात करें तो टाटा स्टील, रिलायंस, एनटीपीसी, ओएनजीसी, कोल इंडिया, मारुती, आईटीसी, एचडीएफसी, टीसीएस, बजाज ऑटो, कोटक में तेजी देखने को मिली।

ये हैं निफ्टी के टॉप गेनर

-Tech Mahindra का शेयर आज करीब 40 रुपये की बढ़त के साथ 790.25 रुपये के स्तर पर खुला।

-Zee Entertain का शेयर करीब 15 रुपये की मजबूती के साथ 380.15 रुपये के स्तर पर खुला।

-Indiabulls Hsg का शेयर करीब 10 रुपये की मजबूती के साथ 655.25 रुपये के स्तर पर खुला।

-Bajaj Finserv का शेयर करीब 78 रुपये की बढ़त के साथ 6,095.00 रुपये के स्तर पर खुला।

-HPCL का शेयर करीब 3 रुपये की मजबूती के साथ 228.35 रुपये के स्तर पर खुला।

रुपये की सपाट शुरुआत

बुधवार को विदेश मुद्रा बाजार में डॉलर के मुकाबल रुपया सपाट खुला। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 1 पैसे की मामूली बढ़त के साथ 71.55 के स्तर पर खुला है। वहीं रुपये में कल जोरदार बढ़त देखने को मिली थी। डॉलर के मुकाबले रुपया कल 24 पैसे की बढ़त के साथ 71.56 के स्तर पर बंद हुआ था।

एशियाई बाजारों में दिखा मिक्स्ड ट्रेंड

आज के कारोबार में एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड दिख रहा है। निक्केई 225 में 0.36 फीसदी और हैंगशैंग में 0.21 फीसदी तेजी है। स्ट्रेट टाइम्स में 0.13 फीसदी और कोस्पी में 0.06 फीसदी गिरावट है। सेट कंपोजिट में 0.37 फीसदी फीसदी, जकार्ता कंपोजिट में 0.81 फीसदी और एसजीएक्स निफ्टी में 0.40 फीसदी तेजी दिख रही है।

मंगलवार को ऐसा रहा कारोबार

इससे पहले मंगलवार को बाजार बढ़त के साथ ही बंद हुआ था, जिसमें सेंसेक्स 24.10 अंक (0.22%) और निफ्टी में 34.07 अंक (0.09%) की उछाल देखी गई थी। इससे सेंसेक्स 36,616.81 और निफ्टी 10,936.35 अंकों पर बंद हुआ था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad