Advertisement

एग्जिट पोल में बीजेपी की कमजोर स्थिति से घबराया शेयर मार्केट, सेंसेक्‍स 713 अंक गिरकर बंद

  पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के नतीजों से ठीक एक दिन पहले घरेलू शेयर बाजार में भारी गिरावट...
एग्जिट पोल में बीजेपी की कमजोर स्थिति से घबराया शेयर मार्केट, सेंसेक्‍स 713 अंक गिरकर बंद

 

पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के नतीजों से ठीक एक दिन पहले घरेलू शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 713 अंक गिरकर 34960 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 205 अंक की बड़ी गिरावट के साथ 10,488 पर बंद हुआ है। इस बिकवाली के निवेशकों के 2.64 लाख करोड़ रुपये डूब गए है।

एग्जिट पोल में भाजपा की कमजोर स्थिति के बाद शेयर बाजार में गिरावट

सोमवार सुबह भारतीय शेयर बाजार में खुलने के साथ ही भारी गिरावट देखी गई। शुक्रवार को आए एग्जिट पोल में भाजपा की कमजोर स्थिति के बाद शेयर बाजार में यह गिरावट देखी गई है। एग्जिट पोल ने इशारा किया था कि राजस्थान में बीजेपी के हाथ से सत्ता छिन सकती है और मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ में उसका कांग्रेस के साथ करीबी मुकाबला है। सोमवार की यह गिरावट इसी का असर मानी जा रही है।  

इससे पहले शुरूआती कारोबार में सेंसेक्स 478.59 अंकों की गिरावट के साथ 35,204.66 पर खुला। वहीं, निफ्टी 185 अंकों की गिरावट के साथ 10,508.70 पर खुला। कुछ ही मिनटों में बाजार 550 अंक लुढ़क गया। वहीं, नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज के निफ्टी में भी भारी गिरावट आई और यह 175 अंकों से ज्‍यादा टूट गया। वहीं, करीब 9 बजकर 50 मिनट पर सेंसेक्‍स 615 अंक गिरकर 35,058.76 पर कारोबार करने लगा, जबकि निफ्टी 193.55  अंक गिरकर 10,500 के स्‍तर कारोबार किया।

इन शेयरों में आई तेजी, इनमें गिरावट

शुरुआती कारोबार में बीएसई की सभी 31 कंपनियों के शेयरों में गिरावट देखने को मिली। वहीं, एनएसई पर भी 47 कंपनियों के शेयरों में बिकवाली, तो तीन कंपनियों के शेयरों में लिवाली देखी गई।

बैंकिंग सेक्‍टर के शेयर में लगातार गिरावट जारी है। जिन शेयर में सबसे ज्‍यादा गिरावट आई है उनमें विप्रो, एक्‍सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, पावर ग्रिड, ओएनजीसी, एचडीएफसी बैंक, आईटीसी, एलएंडटी, टाटा स्‍टील, एनटीपीसी, एसबीआईएन, हीरो मोटोकॉप शामिल हैं।

पिछले सप्ताह ऐसा रहा शेयर बाजार का कारोबार

इससे पहले बीते सप्‍ताह शुक्रवार को फाइनेंशियल और बैंक शेयरों में खरीदारी बढ़ने से सेंसेक्स 361 अंक मजबूत होकर 35673 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी भी 92 अंकों की तेजी के साथ 10693 अंकों पर बंद हुआ। वहीं, गुरुवार को बड़ी गिरावट देखने को मिली थी। सेंसेक्स 572 अंक टूटकर 35312 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 181 अंक लुढ़क कर 10601 के स्‍तर पर आ गया।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad