Advertisement

शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स, निफ्टी रिकार्ड ऊंचाई पर

बाजार में तेजी का सिलसिला जारी है और रिलायंस इंडस्ट्रीज तथा मारुति की अगुवाई में सेंसेक्स 64.02 अंक की तेजी के साथ 29,974.24 अंक की रिकार्ड ऊंचाई पर बंद हुआ। एनएसई निफ्टी भी 9,265.15 अंक के नये रिकार्ड स्तर पर पहुंच गया। रिजर्व बैंक की 2017-18 की पहली द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा से पहले निवेशकों ने देखो और इंतजार करो का रूख अपनाया। मौद्रिक नीति गुरुवार को पेश होगी।
शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स, निफ्टी रिकार्ड ऊंचाई पर

कारोबारियों के अनुसार ऐसी संभावना है कि केंद्रीय बैंक नीतिगत दर को बरकरार रख सकता है लेकिन गैर-निष्पादित परिसंपत्ति और अतिरिक्त नकदी के मामले में रिजर्व बैंक कुछ कदम उठा सकता है।

तीस शेयरों वाला सेंसेक्स कारोबार के दौरान 30,007.48 अंक तक चढ़ गया था लेकिन बाद में इसमें गिरावट आयी और यह 29,817.69 अंक तक नीचे चला गया। अंत में यह पिछले बंद स्तर के मुकाबले 64.02 अंक या 0.21 प्रतिशत की बढ़त के साथ 29,974.24 अंक पर बंद हुआ।

यह तीन अप्रैल के पिछले रिकार्ड स्तर 29,910.22 अंक से ऊपर निकल गया।

इसी प्रकार, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी कारोबार के दौरान 9,273.90 अंक तक चला गया था लेकिन बाद में हल्की मुनाफावसूली से 27.30 अंक या 0.30 प्रतिशत की तेजी के साथ रिकार्ड 9,265.15 अंक पर बंद हुआ। यह पिछले तीन अप्रैल के रिकार्ड 9,237.85 अंक को लांघते हुए ऊंचा बंद हुआ।

रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल की अध्यक्षता वाली मौद्रिक नीति समिति की दो दिवसीय बैठक बुधवार को शुरू हो गई।

भाषा

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad