Advertisement

गिरावट के साथ बंद शेयर बाजार, सेंसेक्स 96.66 अंक टूटा, निफ्टी 10,794 के करीब

दिनभर के कारोबार के बाद भारतीय शेयर बाजार में गिरावट का रुख देखने को मिला। कारोबार के अंत...
गिरावट के साथ बंद शेयर बाजार, सेंसेक्स 96.66 अंक टूटा, निफ्टी 10,794 के करीब

दिनभर के कारोबार के बाद भारतीय शेयर बाजार में गिरावट का रुख देखने को मिला। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 96.66 अंक टूटकर 36,009.84 अंक पर आया। वहीं, निफ्टी ने 56.65 अंक के नुकसान से 10,794.95 स्तर पर कारोबार बंद किया।इससे पहले शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 68.58 से अधिक अंकों की उछाल के साथ 36,214.26 के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की थी। वहीं, निफ्टी 17.65 अंकों की उछाल के साथ 10,839.25 के स्तर पर कारोबार किया।  

कारोबार की मजबूत शुरुआत के बाद भारतीय शेयर बाजार में गिरावट देखी गई। सेंसेक्स 52.04 अंकों (0.14%) की गिरावट के साथ 36,054.46 के स्तर पर कारोबार किया। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों वाला सूचकांक निफ्टी 15.45 अंक (0.14%) टूटकर 10,806.15 के स्तर पर कारोबार किया। आज के शुरुआती कारोबार में एक्सपोर्ट ओरिएंटेड शेयरों और चाय, काफी, चावल शेयरों में अच्छी बढ़त देखने को मिल रही है जबकि आईटी शेयरों पर दबाव दिखा। 

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों का ये रहा हाल

मिडकैप शेयरों में आज सुस्ती दिख रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.06 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 15205 के स्तर पर दिख रहा है। वहीं, स्मॉलकैप शेयरों में कुछ खरीदारी दिख रही है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.11 फीसदी की बढ़त के साथ 14645 के आसपास नजर आ रहा है। हालांकि ऑयल एंड गैस शेयरों में आज खरीदारी दिख रही है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.64 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है।

पीएसयू बैंकों पर आज दबाव है। हालांकि प्राइवेट बैंक शेयरों में कुछ खरीदारी दिख रही है जिसके चलते बैंक निफ्टी 0.17 फीसदी की बढॉत के साथ 27,575 के स्तर पर दिख रहा है। ऑटो, आईटी, पीएसयू बैंक और रियल्टी शेयरों पर आज सबसे ज्यादा दबाव है। निफ्टी का ऑटो इंडेक्स 0.06 फीसदी, आईटी इंडेक्स 0.83 फीसदी, पीएसयू बैंक इंडेक्स 0.42 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स 0.73 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है।

हालंकि कारोबार के इस दौरान एफएमसीजी, फार्मा और मेटल शेयरों से बाजार को सपोर्ट मिल रहा है। निफ्टी का एफएमसीजी इंडेक्स 0.47 फीसदी, फार्मा इंडेक्स 0.14 फीसदी और मेटल इंडेक्स 0.42 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।   

आज की टॉप गेनर्स कंपनियों की बात करें तो आईटीसी, ओएनजीसी, हिंडाल्‍को, सन फार्मा और एचडीएफसी बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। जबकि टॉप लूजर्स कंपनियों में टीसीएस, भारती एयरटेल, एचसीएल टेक, भारती इंफ्राटेल और लार्सेन गिरावट के साथ कारोबार कर रही हैं।

एशियाई बाजार में बढ़त

आज एशियाई बाजार बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। इस समय जापान का बाजार निक्‍केई जहां 0.9 फीसदी की बढ़त के साथ 20350.12 के स्‍तर पर कारोबार कर रहा है तो वहीं स्‍ट्रेट्स टाइम्‍स 0.4 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है जबकि हैंग सेंग 0.1 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement