Advertisement

भारत-पाक तनाव के बीच गिरावट के साथ बंद शेयर बाजार, सेंसेक्स 68 अंक टूटा, निफ्टी 10,806 के करीब

पुलवामा हमले के बाद मंगलवार को भारतीय वायुसेना की ओर से आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के ट्रेनिंग कैंप पर...
भारत-पाक तनाव के बीच गिरावट के साथ बंद शेयर बाजार, सेंसेक्स 68 अंक टूटा, निफ्टी 10,806 के करीब

पुलवामा हमले के बाद मंगलवार को भारतीय वायुसेना की ओर से आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के ट्रेनिंग कैंप पर एयर स्ट्राइक के अगले दिन यानी बुधवार को भारतीय शेयर बाजार मजबूती के साथ खुला। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 68.28 (0.19%) अंक टूटकर 35,905.43 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी भी करीब 28.65 (0.26%) अंकों की गिरावट के साथ 10,806.65 के स्तर पर बंद हुआ है।

 

शुरुआती कारोबार में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 246.48 अंको की बढ़त के साथ 36,220.19 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 54.25 अंको की उछाल के साथ 10,889.55 पर खुलकर कारोबार की शुरुआत की। हालांकि थोड़ी ही देर बाद बाजार और बढ़त देखने को मिली। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 305.98 (0.85%) अंकों की उछाल के साथ 36,279.69 के स्तर पर कारोबार किया। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों वाला सूचकांक निफ्टी   77.10 (0.71%) अंकों की मजबूती के साथ 10,912.40 के स्तर पर कारोबार किया। वहीं आज विदेशी मुद्रा बाजार में रुपये की शुरुआत तेजी के साथ हुई है। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 1 पैसे की तेजी के साथ 71.05 रुपये के स्तर पर खुला है।

निफ्टी के 50 शेयरों में से 41 हरे निशान और 9 लाल निशान पर कारोबार कर रहे थे। वहीं, सेंसेक्स का यस बैंक, सन फार्मा, बजाज ऑटो, एशियन पेंट उछाल के साथ कारोबार कर रहे थे, जबकि एनटीपीसी, एचसीएलटेक और पॉवरग्रिड के शेयर कमजोर रहे।

इन शेयरों में दिखी तेजी

सेंसेक्स के जिन शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी देखी गई, उनमें यस बैंक (2.66%), बजाज-ऑटो (2.10%), सन फार्मा (1.53%), एशियन पेंट्स (1.48%), महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (1.45%), टाटा स्टील (1.28%), आईसीआईसीआई बैंक (1.22%), बजाज फाइनैंस (1.14%), हीरो मोटोकॉर्प (1.10%) और ऐक्सिस बैंक (1.08%) शामिल रहे।

वहीं, निफ्टी में यस बैंक के शेयर 3.01%, बजाज ऑटो के 2.51%, सन फार्मा के 2.41%, जेएसडब्ल्यू स्टील के 1.93%, एशियन पेंट्स के 1.65%, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनैंस के 1.52%, हीरो मोटोकॉर्प के 1.52%, हिंदुस्तान पेट्रोलियम के 1.39%, टाटा मोटर्स के 1.37% और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर 1.35% तक मजबूत हो चुके थे।

इन शेयरों में दिखी गिरावट

कारोबार की शुरुआत होने के कुछ देर बाद सेंसेक्स के तीन शेयरों में गिरावट आई थी। इनमें एनटीपीसी 0.78%, एचसीएल टेक 0.42% और पावर ग्रिड 0.22% तक कमजोर हो गया था।

वहीं, निफ्टी में विप्रो के शेयर 1.73%, इन्फ्राटेल के 0.97%, एनटीपीसी के 0.64%, एचसीएल टेक के 0.46%, टेक महिंद्रा के 0.28%, गेल के 0.27% और टीसीएस के शेयर 0.15% तक टूट गए थे। 9:35 बजे निफ्टी आईटी को छोड़कर निफ्टी के सारे इंडिसेज हरे निशान में थे। इस दौरान सेंसेक्स 269.24 अंक यानी 0.75% जबकि निफ्टी 68.60 अंक यानी 0.63% की तेजी के साथ क्रमशः 36,242.95 और 10,903.90 पर था।

एशियाई बाजारों की मजबूत शुरुआत

इससे पहले आज एशियाई बाजारों की मजबूत शुरुआत हुई है। एसजीएक्स निफ्टी 0.25 फीसदी से ज्यादा ऊपर नजर आ रहा था। हालांकि मंगलवार को अमेरिकी बाजारों में दबाव दिखा। कल के कारोबार में डाओ और नैस्डैक लाल निशान में बंद हुए हैं।

वहीं, जापान का बाजार निक्केई 99.15 अंक यानि 0.46 फीसदी की मजबूती के साथ 21548.54 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एसजीएक्स निफ्टी 37.00 अंक यानि 0.34 फीसदी की बढ़त के साथ 10860 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। आज स्ट्रेट्स टाइम्स में 0.19 फीसदी की मजबूती देखने को मिल रही है।

वहीं, हैंगसेंग 110.12 अंक यानि 0.38 फीसदी की बढ़त के साथ 28882 के स्तर पर नजर आ रहा है। कोरियाई बाजार कोस्पी 0.23 फीसदी की बढ़त के साथ 2231 के स्तर पर दिख रहा है। वहीं, ताइवान का बाजार 0.15 फीसदी की कमजोरी के साथ 10,375 के आसपास कारोबार कर रहा है जबकि शांघाई कंपोजिट 0.24 फीसदी की बढ़त के साथ 2948 के स्तर पर नजर आ रहा है।

 

रुपये में दिखी कमजोरी

 

बुधवार के कारोबार में रुपया 6 पैसे कमजोर होकर 71.11 प्रति डॉलर के भाव पर खुला। इसके पहले मंगलवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 9 पैसे कमजोर होकर 71.06 के स्तर बंद हुआ था। डॉलर के मुकाबले रुपये की शुरुआत मंगलवार को कमजोरी के साथ हुई थी। डॉलर के मुकाबले रुपया 28 पैसे कमजोर होकर 71.26 के स्तर पर खुला था। हालांकि कारोबार में रुपये में मजबूती देखने को मिली। सोमवार को रुपया 17 पैसे की बढ़त के साथ 70.98 के स्तर पर बंद हुआ था।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad