Advertisement

गिरावट के साथ बंद शेयर बाजार, सेंसेक्‍स 36,500 के नीचे, निफ्टी 10951 के करीब

दिनभर के कारोबार के बाद गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज...
गिरावट के साथ बंद शेयर बाजार, सेंसेक्‍स 36,500 के नीचे, निफ्टी 10951 के करीब

दिनभर के कारोबार के बाद गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 52.66 अंकों (0.14%) की बड़ी गिरावट के साथ 36,431.67 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी भी 15.60 अंकों (0.14%) की कमजोरी के साथ 10,951.70 के स्तर पर बंद हुआ।

इससे पहले शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स को 237.33 अंकों (0.65%) की गिरावट के साथ 36,247.00 के स्तर पर कारोबार करते देखा गया। वहीं, निफ्टी ने भी 73.40 अंकों (0.67%) की गिरावट के साथ 10,893.90 के स्तर पर कारोबार किया।शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के 30 में से 25 और निफ्टी के 50 में से 42 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। इससे पहले रुपये में भी 28 पैसे की गिरावट देखने को मिली थी। डॉलर के मुकाबले रुपया 28 पैसे की कमजोरी के साथ 70.68 पर खुला है।

शेयरों में भी दिखी गिरावट

आज के कारोबार में मेटल और एनर्जी शेयरों में भारी गिरावट दिख रही है। फार्मा को छोड़कर निफ्टी पर सभी इंडेक्स लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। वहीं, बीएसई पर वेदांता का शेयर 2% से ज्यादा गिर गया। भारती एयरटेल, एनटीपीसी और पावर ग्रिड के शेयरों में 1% से ज्यादा गिरावट दर्ज की गई। बता दें कि यूएस फेड ने ब्याज दरों में बढ़ोत्तरी की है, साथ में आगे भी हाइक के संकेत दिए हैं, जिससे अमेरिकी बाजार में बिकवाली हावी रही।

3 दिन की बढ़त के बाद आज रुपये में गिरावट

लगातार 3 दिन की बढ़त के बाद गुरुवार को रुपये में गिरावट आ गई। डॉलर के मुकाबले रुपया 28 पैसे टूटकर 70.68 के स्तर पर खुला। डॉलर के मुकाबले रुपया बुधवार को 4 पैसे की बढ़त के साथ 70.40 के स्तर पर बंद हुआ था।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad