Advertisement

गिरावट के साथ बंद शेयर बाजार, सेंसेक्स 156 अंक टूटा, निफ्टी 10737 के करीब

दिनभर के कारोबार के बाद भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 156.28 अंकों (0.43%) की गिरावट के...
गिरावट के साथ बंद शेयर बाजार, सेंसेक्स 156 अंक टूटा, निफ्टी 10737 के करीब

दिनभर के कारोबार के बाद भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 156.28 अंकों (0.43%) की गिरावट के साथ 35,853.56 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी ने 57.35 अंकों (0.53%) की कमजोरी के साथ 10,737.60  के स्तर पर कारोबार बंद किया। 

सोमवार के कारोबार में बाजार ने बढ़त के साथ शुरुआत की थी। हालांकि कुछ ही देर बाद बाजार में गिरावट देखने को मिली। बढ़त के साथ शुरुआत करने का बाद बीसएई की 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स ने 193.49 अंकों (0.54%) की गिरावट के साथ 35,816.35 के स्तर पर कारोबार किया।वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला सूचकांक निफ्टी ने भी 59.55 अंकों (0.55%) की गिरावट के साथ 10,735.40 के स्तर पर कारोबार किया। 

शुक्रवार को ऐसा था कारोबार

इससे पहले शुक्रवार को सेंसेक्स शुरुआती लाभ गंवाकर 96.66 अंक के नुकसान से 36,009.84 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी भी 26.65 अंक टूटकर 10,794.95 अंक पर बंद हुआ।

सुबह करीब 9:30 बजे संसेक्स पर इन्फोसिस, यस बैंक, सन फार्मा, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एशियन पेंट्स को छोड़कर अन्य सभी शेयर लाल निशान में थे। निफ्टी की बात करें तो इन्फोसिस, इन्फ्राटेल, यस बैंक, सन फार्मा और डॉक्टर रेड्डी के शेयर टॉप गेनर्स थे। वहीं, वेदांता लिमिटेड, एक्सिस बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, गेल और एलटी के शेयर लाल निशान में सबसे ऊपर थे।

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में दिखी कमजोरी

आज के कारोबार में दिग्गज शेयरों के साथ ही मिड और स्मॉलकैप शेयरों में भी कमजोरी देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.55 फीसदी की कमजोरी के साथ 15090 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा है जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स 0.26 फीसदी की कमजोरी के साथ 14562 के स्तर के साथ कारोबार कर रहा है। आज के कारोबार में ऑयल एंड गैस शेयरों में भी कमजोरी दिख रही है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स भी आज 0.56 फीसदी की कमजोरी दिखा रहा है।

बैंकिंग शेयरों का ये है हाल

बैंकिंग शेयरों में भी आज कमजोरी नजर आ रही है। बाजार में चौतरफा कमजोरी दिख रही रही है। बीएसई के रियल्टी इंडेक्स में 1 फीसदी, ऑटो इंडेक्स में 0.70 फीसदी, मेटल इंडेक्स में 1 फीसदी और टेलीकॉम इंडेक्स में 0.5 फीसदी की कमजोरी दिख रही है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad