Advertisement

रुपया अब तक के सबसे निचले स्तर पर, डॉलर के मुकाबले 69.62 पर पहुंचा

कारोबारी सप्ताह के पहले ही दिन शेयर बाजार ने गिरावट के साथ शुरुआत की और गिरावट के साथ ही बंद भी...
रुपया अब तक के सबसे निचले स्तर पर,  डॉलर के मुकाबले 69.62 पर पहुंचा

कारोबारी सप्ताह के पहले ही दिन शेयर बाजार ने गिरावट के साथ शुरुआत की और गिरावट के साथ ही बंद भी हुआ। सेंसेक्‍स 224.33 अंक गिरकर 37,644.90 और निफ्टी 11,355.75 पर बंद हुआ। वहीं, सोमवार सुबह सेंसेक्स जहां 268.42 टूट कर खुला है। वहीं, निफ्टी भी 11400 के नीचे आ गया था। 

शेयर बाजार की गिरावट के साथ हुई शुरूआत

आज सुबह सेंसेक्स ने 268.42 अंकों की गिरावट के साथ 37600.81 के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की है। वहीं, निफ्टी में भी शुरुआती कारोबार में गिरावट देखने को मिल रही है। निफ्टी 73.80 अंक गिरकर 11355.70 के स्तर पर खुला है। शुरुआती कारोबार में 347 शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही है। दूसरी तरफ, 846 शेयरों में गिरावट नजर आ रही है। वहीं, 71 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

रुपये में भी आई ऐतिहासिक गिरावट

वहीं, रुपये की बात करें तो इस कारोबारी हफ्ते की शुरुआत रुपये ने ऐतिहासिक गिरावट के साथ की है। रुपया पहली बार डॉलर के मुकाबले 69.62 के स्तर पर पहुंच गया है। सोमवार को रुपये ने डॉलर के मुकाबले 79 पैसे की भारी गिरावट के साथ शुरुआत की है। इससे पहले रुपये ने जुलाई में 69 का आंकड़ा छुआ था।

यह पहली बार है, जब रुपये में डॉलर के मुकाबले इतनी बड़ी गिरावट देखने को मिली है। सोमवार को रुपये ने डॉलर के मुकाबले 79 पैसे की भारी गिरावट के साथ शुरुआत की है। शुक्रवार को रुपया डॉलर के मुकाबले 68.83 के स्तर पर बंद हुआ था। 

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad