Advertisement

तेजी का सिलसिला जारी, निफ्टी पहली बार 10,800 के पार बंद

भारतीय शेयर बाजार के लगातार नई ऊंचाईयों को छूने का सिलसिला जारी है और आज स्टॉक मार्केट के इतिहास में...
तेजी का सिलसिला जारी, निफ्टी पहली बार 10,800 के पार बंद

भारतीय शेयर बाजार के लगातार नई ऊंचाईयों को छूने का सिलसिला जारी है और आज स्टॉक मार्केट के इतिहास में पहली बार निफ्टी ने 10,800 के स्तर के पार जाकर बंद दिया है। शेयर बाजार में हालांकि आज दिन में बड़ा उतार-चढ़ाव देखा गया और सेंसेक्स में ऊपरी स्तरों से 300 अंकों की गिरावट दर्ज की गई।

पीटीआई के मुताबिक, आज के कारोबार के दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 178.47 अंक यानी 0.51 फीसदी की तेजी के साथ 35,260.29 पर जाकर बंद हुआ और एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 28.45 अंक यानी 0.26 फीसदी की बढ़त के साथ 10,817.00 पर जाकर बंद होने में कामयाब रहा है।

कैसी रही दिन की ट्रेडिंग

आज निफ्टी 10,887 के रिकॉर्ड उच्चतम स्तर तक पहुंचा था जबकि सेंसेक्स ने 35,507.4 का नया रिकॉर्ड ऊपरी स्तर बनाया है। हालांकि आज मिडकैप इंडेक्स में बड़ी गिरावट दर्ज की गई और ऊपरी स्तरों से ये 750 अंक टूटा था।

सेक्टोरियल इंडेक्स

आज निजी बैंक, आईटी, फाइनेंशियल सर्विसेज, बैंक निफ्टी और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स को छोड़कर बाकी सभी सेक्टोरियल इंडेक्स में गिरावट के साथ कारोबार बंद हुआ है। निजी बैंकों में 1 फीसदी, एफएमसीजी और फाइनेंशियल शेयरों में भी 1-1 फीसदी से ज्यादा की उछाल के साथ कारोबार बंद हुआ है।

निफ्टी के सबसे ज्यादा चढ़ने वाले/गिरने वाले शेयर

आज के कारोबार में निफ्टी के 50 में से 19 शेयरों में तेजी के साथ और बाकी 31 शेयरों में गिरावट के हरे निशान के साथ कारोबार बंद हुआ है। चढ़ने वाले शेयरों में आईटीसी 3 फीसदी, इंडियाबुल्स फाइनेंस 2.64 फीसदी, एचडीएफसी बैंक 2.25 फीसदी, यूपीएल 2.21 फीसदी और एचडीएफसी करीब 2 फीसदी की उछाल के साथ बंद हुए हैं।

निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में आज भारती इंफ्राटेल 6 फीसदी नीचे, हिंडालको में 3.44 फीसदी, अदानी पोर्ट्स 3.37 फीसदी और टाटा स्टील 3.06 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए हैं। वहीं वेदांता भी 3 फीसदी की बड़ी कमजोरी दिखाकर बंद हो पाया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad