Advertisement

शेयर बाजार: तेजी पर लगा ब्रेक , सेंसेक्स और निफ्टी हुआ धड़ाम

अमेरिका में बांड पर बेहतर रिटर्न मिलने के बाद वहां के बाजारों में कल हुई भारी गिरावट की कारण आज घरेलू...
शेयर बाजार: तेजी पर लगा ब्रेक , सेंसेक्स और निफ्टी हुआ धड़ाम

अमेरिका में बांड पर बेहतर रिटर्न मिलने के बाद वहां के बाजारों में कल हुई भारी गिरावट की कारण आज घरेलू शेयर बाजार में 3 दिनों से जारी तेजी पर ब्रेक लग गया और सेंसेक्स तथा निफ्टी 1.25 फीसदी से अधिक की गिरावट लेकर खुले।

बीएसई का सेंसेक्स 632 अंकों की गिरावट के साथ 51हजार अंक के स्तर से नीचे 50812.14 अंक पर खुला। शुरुआती कारोबार में ही है 50957.29 अंक के उच्चतम स्तर तक गया लेकिन इसके बाद शुरू हुई बिकवाली के कारण यह 50539.93 अंक के निचले स्तर तक उतर गया। अभी यह 638 अंक टूटकर 50807.95 अंक पर कारोबार कर रहा है पिछले दिवस सेंसेक्स जबरदस्त तेजी के साथ 51444.65 अंक पर रहा था।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 219 अंकों की गिरावट लेकर 15026.75 अंक पर खुला। शुरुआती कारोबार में ही है 15101. 05 अंक के उच्चतम स्तर तक चढ़ा लेकिन इसके बाद मुनाफावसूली के कारण यह 14980 अंक तक टूट गया। अभी यह 177 अंक गिरकर 15068 अंक पर कारोबार कर रहा है। पिछले दिवस 15245.60 अंक पर रहा था।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad