Advertisement

सेंसेक्स पहली बार 35 हजार के पार, निफ्टी भी 10,070 से ऊपर

सुस्त शुरुआत के बाद हेवीवेट शेयरों में खरीददारी बढ़ने से दोपहर को भारतीय शेयर बाजार रिकॉर्ड हाई पर...
सेंसेक्स पहली बार 35 हजार के पार, निफ्टी भी 10,070 से ऊपर

सुस्त शुरुआत के बाद हेवीवेट शेयरों में खरीददारी बढ़ने से दोपहर को भारतीय शेयर बाजार रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए। तीसरे क्वार्टर में कंपनियों की अर्निंग में सुधार से मार्केट का सेंटीमेंट्स मजबूत हुआ और सेंसेक्स पहली बार 35,000 के स्तर को पार करने में कामयाब हुआ।

पीटीआई के मुताबिक, निफ्टी भी रिकॉर्ड लेवल पर कारोबार करता दिख रहा है। बैंक, आईटी, मेटल, फार्मा, रियल्टी और एफएमसीजी इंडेक्स में बढ़त से मार्केट को सपोर्ट मिला है। फिलहाल सेंसेक्स 269 अंक बढ़कर 35,040 अंक पर और निफ्टी 72 अंक की उछाल के साथ 10,772 अंक पर कारोबार कर रहा है।

रेटिंग बढ़ाए जाने से आईटी शेयरों में उछाल, निफ्टी आईटी इंडेक्स

रेटिंग बढ़ाए जाने से बुधवार के कारोबार में आईटी शेयरों में शानदार तेजी देखने को मिल रही है।

इंफोसिस (2.85%), टीसीएस (2.06%), माइंड ट्री (1.01%) और एचसीएल टेक (0.58%) में बढ़त से निफ्टी आईटी इंडेक्स 1.27 फीसदी मजबूत हुआ है।

आईटी शेयरों में उछाल से निफ्टी आईटी इंडेक्स 52 हफ्ते की नई ऊंचाई 12.653.25 के स्तर पर पहुंच गया है।

मिडकैप-स्मॉलकैप शेयरों में दबाव

शुरुआती कारोबार में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में कमजोरी देखने को मिली रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.83 फीसदी गिरा है। मिडकैप शेयरों में एसजीवीएन, अडानी पावर, आरपावर, वॉकहार्ट फार्मा, एनएलसी इंडिया, एनबीसीसी, नेशनल एल्युमीनियम 4.50-2.96 फीसदी तक गिरे हैं।

वहीं बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 1.41 फीसदी टूट है। स्मॉलकैप शेयरों में पनामा पेट्रोकेम, गैमन इंफ्रा, एसीई, हाथवै 8-6.95 फीसदी तक टूटे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement