Advertisement

जबरदस्त गिरावट के बाद संभला बाजार, सेंसेक्स 776 अंक चढ़ा, निफ्टी 17200 के पार बंद

कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन भारतीय शेयर बाजार में अच्छी खरीदारी देखने को मिली है। सोमवार यानी कल की...
जबरदस्त गिरावट के बाद संभला बाजार, सेंसेक्स 776 अंक चढ़ा, निफ्टी 17200 के पार बंद

कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन भारतीय शेयर बाजार में अच्छी खरीदारी देखने को मिली है। सोमवार यानी कल की गिरावट के बाद आज बाजार संभल गए हैं। बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स हरे निशान पर खुलने के साथ बढ़ते के साथ बंद भी हुए हैं। आज के कारोबार के बाद सेंसेक्स 776.72 अंक यानी 1.37 फीसदी की बढ़त के साथ 57,356.61 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी इंडेक्स 246.85 अंक यानी 1.46 फीसदी की तेजी के साथ 17,200.80 के स्तर पर बंद हुआ है।

इससे पहले मंगलवार को सुबह सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार दो दिन की सुस्ती के बाद हरे निशान पर खुला था। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों वाले सेंसेक्स सूचकांक  ने 657.67 अंक बढ़कर 57,237.56 के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की थी, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी सूचकांक 204.35 अंक की उछाल लेते हुए 17,158.30. के स्तर पर खुला था।

दिनभर के कारोबार के दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 627.16 (1.11%) अंकों की उछाल के साथ 57,207.05 के स्तर पर कारोबार किया था। वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला सूचकांक निफ्टी 195.35 (1.15%) अंकों की उछाल के साथ 17,145.40 के स्तर पर कारोबार किया ।

बाजार खुलने के साथ लगभग 1739 शेयरों में तेजी आई है, 322 शेयरों में गिरावट आई है और 60 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

इससे पहले सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार जोरदार गिरावट के साथ खुलकर लाल निशान पर बंद हुआ था। बीएसई का सेंसेक्स सूचकांक 617 अंक या 1.08 फीसदी टूटकर 56,580 के स्तर पर बंद हुआ था, जबकि एनएसई का निफ्टी सूचकांक 218 अंक या 1.27 फीसदी की गिरावट लेते हुए 16,994 के स्तर पर बंद हुआ था।

बता दें कि बीते शुक्रवार को भी सेंसेक्स में भारी गिरावट आई थी जो कि सोमवार को भी जारी रही। शुक्रवार को सेंसेक्स 714 अंक या 1.23 फीसदी फिसलकर 57,197 के स्तर पर बंद हुआ था, जबकि एनएसई का निफ्टी सूचकांक 221 अंक टूटकर व17,172 के स्तर पर बंद हुआ था।

शुक्रवार और सोमवार को आई दो दिन की गिरावट के चलते निवेशकों को 6,47,485 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था। इससे बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण घटकर 2,65,29,672 करोड़ रुपये पर आ गया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement