Advertisement

कोरोना का कहर शेयर बाजारों में जारी, सेंसेक्स 1700 अंक गिरकर 30 हजार से नीचे

  कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन यानी बुधवार को भी भारतीय शेयर बाजारों में भारी गिरावट दर्ज की गई।...
कोरोना का कहर शेयर बाजारों में जारी, सेंसेक्स 1700 अंक गिरकर 30 हजार से नीचे

 

कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन यानी बुधवार को भी भारतीय शेयर बाजारों में भारी गिरावट दर्ज की गई। बीएसई सूचकांक 1709.58 फीसदी गिरकर 28,869.51 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 498.25 अंकों की गिरावट के साथ 8,468.80 पर बंद हुआ। शेयर बाजार सुबह हरे निशान पर खुला। लेकिन थोड़ी देर बाद बाजार में गिरावट देखने को मिली। पिछले कई दिनों से बाजार में गिरावट का सिलसिला जारी है।

आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 400 अंकों की बढ़त के साथ 31,101.77 के स्तर पर खुला। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 153.30 अंक यानी 1.71 फीसदी की बढ़त के साथ 9120.35 के स्तर पर खुला। हालांकि बाद में गिरावट का रुख शुरू हुआ तो कारोबारी सत्र की समाप्ति तक जारी रहा।

घरेलू बाजार में इसलिए आई गिरावट

देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 151 हो गई है और 5700 से अधिक की निगरानी की जा रही है। इनमें 126 भारतीय हैं और 25 विदेशी शामिल हैं। 14 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं, वहीं, तीन लोगों की मौत हो चुकी है। सेना में कोरोना का पहला मामला सामने आया है। इससे बाजार में कई दिनों से उथल-पुथल का दौर जारी है।

शुरुआती कारोबार में इसलिए आई थी बढ़त

दरअसर भारत, दक्षिण कोरिया और रूस को छोड़कर दुनिया के बाकी बाजारों में मंगलवार को तेजी रही थी। इसकी वजह से आज घरेलू बाजार बढ़त पर खुला था। अमेरिकी बाजार डाउ जोंस 1,048 अंक ( 5.20 फीसदी ) ऊपर चढ़कर 21,379.30 पर बंद हुआ था। इसी तरह, नैस्डैक कंपोजिट 430 अंक ऊपर 7,334 पर और एसएंडपी 5.99 फीसदी या 143 अंक ऊपर 2,529.17 के स्तर पर बंद हुआ था। लेकिन बाद में घरेलू बाजार लाल निशान पर पहुंच गया।

ये रहा शेयरों का हाल

शेयर बाजार खुलते ही कुछ शेयरों में बढ़त तो कुछ लाल निशान पर खुले। जी लिमिटेड, इंफोसिस, इंडसइंड बैंक, वेदांता लिमिटेड, सन फार्मा, विप्रो, टाटा स्टील, टीसीएस और एचसीएल टेक के शेयर बढ़त के साथ खुले। वहीं, नेस्ले इंडिया, कोटक महिंद्रा बैंक, ग्रासिम और डॉक्टर रेड्डी कंपनियों के शेयर लाल निशान पर खुले।

यस बैंक के शेयर में बढ़त

इस बीच आज यस बैंक का शेयर में जोरदार बढ़त देखने को मिल रही है। शाम को इसका शेयर तीन फीसदी बढ़कर 60.45 रुपये पर पहुंच गया। सुबह यस बैंक का शेयर  31.37 फीसदी बढ़कर 77.05 के स्तर को छू गया। शुरुआती कारोबार में यह 64.50 के स्तर पर खुला था और पिछले कारोबारी दिन 58.65 के स्तर पर बंद हुआ था। बता दें कि यस बैंक के ग्राहकों के लिए राहत भरी खबर है। यस बैंक ने ट्वीट कर जानकारी दी थी कि 18 मार्च शाम 6 बजे के बाद ग्राहक अपने खाते से सामान्य लेन-देन कर सकेंगे। बैंक के खाताधारक सभी 1,132 शाखाओं से लेनदेन कर सकेंगे। पिछले सप्ताह आर्थिक संकट से जूझ रहे यस बैंक को उबारने के लिए सरकार ने यस बैंक के पुनर्गठन की योजना अधिसूचित की थी। इसलिए पिछले कुछ दिनों से यस बैंक के शेयर में उछाल दर्ज किया जा रहा है। मालूम हो कि 6 मार्च को बैंक के शेयर 5.55 रुपये तक पहुंच गए थे। यस बैंक के शेयर 17 मार्च को तेजी के साथ 63.2 रुपये प्रति शेयर के भाव पर पहुंच गए थे। इस हिसाब से कंपनी के शेयरों में 1,038 फीसदी की तेजी आई है।

73.98 के स्तर पर खुला रुपया

डॉलर के मुकाबले आज रुपया 26 पैसे की बढ़त के बाद 73.98 के स्तर पर खुला। जबकि मंगलवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 74.24 के स्तर पर बंद हुआ था।

पिछले कारोबारी दिन ऐसा था शेयर बाजार का हाल

पिछले कारोबारी दिन शेयर बाजार सपाट स्तर पर खुला था। सेंसेक्स 129.43 अंक यानी 0.41 फीसदी की ढलान के साथ 31,260.64 के स्तर पर खुला था। निफ्टी 88 अंक यानी 0.96 फीसदी की बढ़त के साथ 9285.40 के स्तर पर खुला था। इसके बाद सुबह 10.31 बजे इसमें बढ़त देखी गई। सेंसेक्स 597.04 अंक (1.90 फीसदी) की बढ़त के बाद 31,987.11 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 191.70 अंक (2.08 फीसदी) की तेजी के बाद 9,389.10 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

मंगलवार को 810 अंक लुढ़ककर बंद हुआ था सेंसेक्स

मंगलवार को शेयर बाजार में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली थी। दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद सेंसेक्स 810.98 अंक यानी 2.58 फीसदी की गिरावट के बाद 30,579.09 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 230.70 अंक यानी 2.51 फीसदी की गिरावट के बाद 8,966.70 के स्तर पर बंद हुआ था। मार्च 2017 के बाद निफ्टी पहली बार 9,000 के नीचे पहुंचा था। ट्रेडर्स के मुताबिक, विदेशी निवेशकों की तरफ से भारी बिकवाली और रुपये में कमजोरी के चलते भारतीय बाजारों में दबाव बना रहा। मंगलवार को शेयर बाजार तीन साल के निचले स्तर पर पहुंच गया था। हालांकि, सत्र के पूर्वार्द्ध के दौरान अच्छी खरीदारी से बाजार में तेजी रही, लेकिन कोरोना के चलते मंदी की आशंकाओं से फिर बिकवाली का दबाव कायम हो गया और बढ़त कायम नहीं रह सकी। आखिरी घंटे में तगड़ी बिकवाली देखने को मिली थी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad