Advertisement

सुप्रीम कोर्ट ने रिजर्व बैंक से डिफॉल्टरों की सूची मांगी

सुप्रीम कोर्ट ने भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) से उन बैंक डिफॉल्टरों की सूची मांगी है जिनके पास बैंकों का 500 करोड़ रुपये से अधिक का कर्ज बकाया है।
सुप्रीम कोर्ट ने रिजर्व बैंक से डिफॉल्टरों की सूची मांगी

शीर्ष अदालत ने आरबीआई को संबंधित डिफॉल्टरों की सूची एक सीलबंद लिफाफे में मांगी है और इसके लिए उसे आठ सप्ताह का वक्त दिया गया है।

शीर्ष अदालत की एक बेंच ने यह निर्देश हडको के खिलाफ दायर जनहित याचिका पर सुनवाई के दौरान दिया है। बेंच की अध्यक्षता मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति टी. एस. ठाकुर कर रहे थे जिन्होंने बैंकिंग प्रणाली में डूबे हुए कर्ज को लेकर चिंता जताई। उन्होंने कुछ मामलों में जान-बूझकर डिफॉल्टर बने लोगों को भारी-भरकम कर्ज देने की प्रक्रिया में अपनाई गई अनियमितताओं का भी जिक्र किया।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad