Advertisement

फिर कमजोर हुआ रुपया, 26 पैसे गिरकर 72.76 के स्तर पर पहुंचा रुपया

कारोबारी सप्ताह के पहले दिन यानी सोमवार के कारोबार में रुपया 26 पैसे कमजोर होकर 72.76 प्रति डॉलर के भाव पर...
फिर कमजोर हुआ रुपया, 26 पैसे गिरकर 72.76 के स्तर पर पहुंचा रुपया

कारोबारी सप्ताह के पहले दिन यानी सोमवार के कारोबार में रुपया 26 पैसे कमजोर होकर 72.76 प्रति डॉलर के भाव पर खुला। इसके पहले शुक्रवार को रुपये में जोरदार मजबूती देखने को मिली थी।

रुपया डॉलर के मुकाबले शुक्रवार को 50 पैसे की मजबूती के साथ 72.49 के स्तर पर बंद हुआ था जबकि रुपये की शुरूआत 29 पैसे की मजबूती के साथ 72.70 के स्तर पर हुई थी। मंगलवार को रुपया 14 पैसे की बढ़त के साथ 72.99 के स्तर पर बंद हुआ था।

पिछले दिनों ऐसी रही रुपये की चाल

-     शुक्रवार को रुपया 50 पैसे मजबूत होकर 72.49 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

-    मंगलवार को रुपया 14 पैसे की बढ़त के साथ 72.99 के स्तर पर बंद हुआ था।

-    सोमवार को रुपया करीब 69 पैसे कमजोर होकर 73.12 प्रति डॉलर के भाव पर बंद हुआ था।

-    शुक्रवार को रुपया 100 पैसे मजबूत होकर 72.44 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

-    गुरुवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 50 पैसे मजबूत होकर 73.45 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

-    बुधवार को रुपया अपने 3 महीने के निचले स्तर 73.95 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

-    मंगलवार को रुपया 73.68 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

-    सोमवार को रुपया 2 पैसे मजबूती के साथ 73.44 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत

रुपये में कमजोरी के बाद भी शेयर बाजार में अच्छी शुरुआत हुई। सोमवार को सेंसेक्स 129 अंक चढ़कर 35,287 के स्तर पर खुला। वहीं, निफ्टी 23 अंक बढ़कर 10,608 के स्तर पर शुरू हुआ। कारोबार के दौरान मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है।

बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.53 फीसदी बढ़ा है जबकि निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.33 फीसदी मजबूत हुआ है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.35 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad