Advertisement

33 एसएमई की आईपीओ लाने की तैयारी

कुल 33 लघु एवं मझोले उपक्रमों की कारोबारी विस्तार तथा कार्यशील पूंजी की जरूरतों को पूरा करने के लिए आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाने की योजना है। इन कंपनियों का बीएसई के एसएमई प्लेटफार्म पर सूचीबद्ध होने का इरादा है। इनका आईपीओ आगामी महीनों में आ सकता है।
33 एसएमई की आईपीओ लाने की तैयारी

ताजा सूचना के अनुसार एक्सचेंज ने पहले ही 15 एसएमई को मंजूरी दे दी है, जबकि 18 अन्य ने बीएसई के पास दस्तावेजों का मसौदा जमा कराया है और उन्हें मंजूरी का इंतजार है। सूचीबद्धता से कंपनियों को पूंजी बाजार में उतरने तथा अंतत: मुख्य बोर्ड प्लेटफार्म पर स्थानांतरित होने में मदद मिलेगी। जिन लघु एवं मझोले उपक्रमों का आईपीओ लाने का इरादा है उनमें टिन एंटरटेनमेंट, मोनार्क एपैरल्स, शेयरवे सिक्योरिटीज, ऑक्टावेयर टेक्नोलाजीज, वर्थ इन्फ्रा इंडस्टीज, एजीआई हॉस्पिटैलिटीज, यश केमेक्स और एडवांस सिन्टेक्स शामिल हैं। बीएसई के प्रबंध निदेशक व मुख्य कार्यकारी आशीष कुमार चौहान ने पिछले महीने कहा था कि एक्सचेंज को अगले तीन महीने में अपने एसएमई प्लेटफार्म पर 30 आईपीओ की उम्मीद है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad