Advertisement

आम आदमी को झटका, मेट्रो शहरों में 149 रुपये तक बढ़ गए घरेलू गैस सिलेंडर के दाम

मेट्रो शहरों में गैर-सब्सिडी इन्डेन गैस सिलेन्डर की बढ़ी कीमतें बुधवार से लागू हो गई हैं। इंडियन आयल...
आम आदमी को झटका, मेट्रो शहरों में 149 रुपये तक बढ़ गए घरेलू गैस सिलेंडर के दाम

मेट्रो शहरों में गैर-सब्सिडी इन्डेन गैस सिलेन्डर की बढ़ी कीमतें बुधवार से लागू हो गई हैं। इंडियन आयल के अनुसार दिल्ली में 14 किलो वाला सिलिंडर अब 144.50 रुपये बढ़कर 858.50 रुपये में मिलेगा। वहीं कोलकाता में यह 149 रुपये बढ़कर 896.00 रुपये जबकि मुंबई के लोगों को 145 रुपये ज्यादा चुकाने होंगे। यहां सिलिंडर अब 829.50 रुपये में मिलेगा। गैर-सब्सिडी इन्डेन गैस सिलेन्डर की कीमत में 1 जनवरी, 2020 के बाद से कोई बढ़ोतरी नहीं की गई थी।

गौरतलब है कि आम बजट से पहले कामर्शियल गैस सिलेंडर पर रिकॉर्ड 224.98 रुपए का इजाफा किया गया था। कारोबारियों को कामर्शियल सिलेंडर के लिए 1550.02 रुपए चुकाने पड़ रहे हैं। वहीं, घरेलू रसोई गैस उपभोक्ताओं के लिए राहत मिली थी। मसिक रेट रिवीजन में घरेलू रसोई गैस सिलेंडर (14.2 किलो) के बाजार भाव में कोई बदलाव नहीं किया गया । यानी लोगों को (14.2 किलो) वाला सिलेंडर 749 रुपए का ही मिल रहा था।

एलपीजी गैंस सिलेंडर के दाम

जनवरी 2020

दिसंबर 2019

नवंबर 2019

14.2 किलो

749.00 रुपये

730.00 रुपये

716.50 रुपये

19 किलो

1325.00 रुपये

1295.50 रुपये

716.50 रुपये

5 किलो

276.00 रुपये

269.00 रुपये

264.50 रुपये

इस तरह कम ज्यादा होती है कीमतें...

गौरतलब है कि एलपीजी सिलेंडर की दर औसत अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क दर और विदेशी मुद्रा के एक्सचेंज रेट के हिसाब से तय होते हैं। जब अंतर्राष्ट्रीय बाजार में भाव बढ़ते हैं तो सरकार सब्सिडी वाले सिलेडरों पर सब्सिडी बढ़ा देती है, वहीं जब अंतर्राष्ट्रीय बाजार में भाव कम होते हैं तो सरकार सब्सिडी की रकम कम कर देती है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad