Advertisement

खुदरा के झटके के बाद अप्रैल में थोक महंगाई घटकर 3.07% के स्तर पर आई, लेकिन सब्जियां हुईं महंगी

23 मई को आने वाले चुनावी नतीजों से पहले महंगाई के मोर्चे पर अच्‍छी खबर आई है। अप्रैल महीने में थोक...
खुदरा के झटके के बाद अप्रैल में थोक महंगाई घटकर 3.07% के स्तर पर आई, लेकिन सब्जियां हुईं महंगी

23 मई को आने वाले चुनावी नतीजों से पहले महंगाई के मोर्चे पर अच्‍छी खबर आई है। अप्रैल महीने में थोक महंगाई दर में कमी देखने को मिली है। अप्रैल में थोक महंगाई दर 3.07 फीसदी रही जबकि मार्च में यह आंकड़ा 3.18 फीसदी था। इस तरह 0.011 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। अगर सालाना आधार पर बात करें तो अप्रैल 2018 में थोक महंगाई दर के आंकड़े 3.63 फीसदी थे।

सब्जियों की महंगाई 40.65 फीसदी बढ़ी

सरकार द्वारा मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, सब्जियों की कीमतों में 40.65 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई, जबकि बीते महीने यानी मार्च में यह आंकड़ा 28.13 फीसदी रहा था। हालांकि आलुओं की महंगाई मार्च के 1.30 फीसदी से घटकर अप्रैल में (-) 17.15 फीसदी रह गई।

अप्रैल में सब्जियों, अंडों, मांस और मछलियों के दाम में वृद्धि होने से सालाना आधार पर महंगाई दर में इजाफा हुआ। हालांकि, दलहन और चीनी के दाम में कमी आई। आंकड़ों के अनुसार, सब्जियों के दाम में 2.87 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई और दुग्ध उत्पादों के दाम में 0.42 फीसदी का इजाफा हुआ। अनाज और इसके उत्पादों के दाम में 1.17 फीसदी, जबकि मांस और मछलियों के दाम में 7.55 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई। 

अप्रैल में खुदरा महंगाई दर बढ़ी

इससे पहले सोमवार को खुदरा महंगाई के आंकड़े जारी किए गए थे। ताजा आंकड़ों के मुताबिक, अप्रैल में खाद्य पदार्थो और ईंधन की कीमतें बढ़ने की वजह से अप्रैल में खुदरा महंगाई दर बढ़ी है। अप्रैल में खुदरा महंगाई दर 2.92 फीसदी दर्ज की गई, जबकि इससे पिछले महीने मार्च में खुदरा महंगाई दर 2.86 फीसदी दर्ज की गई थी। हालांकि सालाना आधार पर तुलना करें तो कुछ कमी आई है। पिछले साल अप्रैल में खुदरा महंगाई दर 4.58 फीसदी दर्ज की गई थी।

अगले महीने होनी है आरबीआई की बैठक

जून में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की मौद्रिक समीक्षा नीति की बैठक होने वाली है। इस बैठक में ब्‍याज दरों को लेकर फैसले लिए जाते हैं। बीते दो बैठकों से रेपो रेट में कटौती की है। रेपो रेट के आधार पर भी बैंक ब्‍याज दर को निर्धारित करते हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad