Advertisement

पेट्रोल 2 रुपये और डीजल 50 पैसे सस्‍ता

एक बार फिर पेट्रोल और डीजल के दाम कम हुए हैं। इससे आम जनता को महंगाई से कुछ राहत मिल सकेगी।
पेट्रोल 2 रुपये और डीजल 50 पैसे सस्‍ता

सरकारी तेल कंपनियों ने सोमवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती का ऐलान किया है। सोमवार आधी रात से पेट्रोल 2 रुपए औऱ डीजल 50 पैसे प्रति लीटर सस्ता होगा। इस कटौती के बाद दिल्ली में पेट्रोल 61.20 रुपए प्रति लीटर हो जाएगा, जो फिलहाल 63.20 रुपए थी। वहीं दिल्‍ली में डीजल की कीमत 44.95 रुपये से घटकर 44.45 रुपये प्रति लीटर होगी। देश के बाकी इलाकों में स्‍थानीय करों के हिसाब से पेट्रोल में 1.63 रुपये से लेकर 2.03 रुपये तक की कटौती हुई है। 

 

अंतराष्‍ट्रीय बाजार में कच्‍चे तेल के दाम में गिरावट के चलते पेट्रोल और डीजल पर यह राहत मिली है। इससे पहले 15 अगस्‍त को ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल 1.27 रुपये प्रति लीटर और डीजल में 1.17 रुपये प्रति लीटर सस्‍ता किया था। गौरतलब है कि 31 अगस्‍त को अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में कच्‍चे तेल की कीमत 44 डॉलर प्रति बैरल के आसपास आ गई है। 

 
पेट्रोल
महानगर
मौजूदा कीमतें
नई कीमतें
दिल्‍ली
63.20
61.20
कोलकाता
68.10
66.50
मुंबई
68.24
66.23
चेन्‍नई
63.49
61.46
 
डीजल
महानगर
मौजूदा कीमतें
नई कीमतें
दिल्‍ली
44.95
44.45
कोलकाता
48.66
48.23
मुंबई
50.04
49.51
चेन्‍नई
46.08
45.56
 

 

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad