Advertisement

रोजगार अवसरों में कटौती कर सकता है ऑटोमेशन: रंगराजन

भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर सी रंगराजन ने आगाह किया कि डिजिटल एज के तहत ऑटोमेशन से लोगों के लिए रोजगार अवसर कम हो सकते हैं हालांकि इससे बड़े स्तर पर रोजगार सृजित होने की उम्मीद है। रंगराजन आईसीएफएआई फाउंडेशन फोर हायर स्टडीज का सातवां स्थापना दिवस व्याख्यान दे रहे थे।
रोजगार अवसरों में कटौती कर सकता है ऑटोमेशन: रंगराजन

उन्होंने कहा, हालांकि भारत में मशीनों द्वारा मानवीय रोजगारों की जगह लेना चेतावनीजनक स्तर पर नहीं है लेकिन भविष्य को देखते हुए इसे ध्यान में रखा जाना चाहिए।

आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के सामने आने के मद्देनजर उन्होंने कहा कि सटीकरता के उच्च स्तर पर मशीनें अब तेजी से मानव रोजगारों की जगह लेती जा रही हैं जबकि कुछ साल पहले तक ऐसा नहीं था।

उन्होंने कहा कि औद्योगिक क्रांति के शुरुआती चरण में मशीन, मानव की मदद कर रही थीं लेकिन अब मशीनें तेजी से मानव रोजगारों की जगह ले रही हैं।

रंगराजन ने कहा कि भारत में भले ही हालात उतने चिंताजनक नहीं हों लेकिन यह स्थिति तो आनी ही है और इस बारे में सोचना होगा। भाषा

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad