Advertisement

महंगाई की मार: आज फिर महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, जानें आपके शहर में कहां पहुंच गया दाम

देशभर में पेट्रोल और डीजल की कीमतें अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गई हैं और लगातार नए रिकॉर्ड तोड़ रही हैं।...
महंगाई की मार: आज फिर महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, जानें आपके शहर में कहां पहुंच गया दाम

देशभर में पेट्रोल और डीजल की कीमतें अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गई हैं और लगातार नए रिकॉर्ड तोड़ रही हैं। आज लगातार चौथे दिन ईंधन की कीमतों में फिर से बढ़ोतरी की गई है। आज पेट्रोल और डीजल में फिर से 35-35 पैसे की बढ़ोतरी हुई है। राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 35 पैसे बढ़कर 107.24 रुपये प्रति लीटर के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई, जबकि डीजल की कीमतें भी उसी अंतर से बढ़कर 95.97 रुपये प्रति लीटर हो गईं हैं।

बता दें कि ईंधन की कीमतें सोमवार और मंगलवार को स्थिर रहीं, लेकिन बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार और आज यानी शनिवार को लगातार चौथे दिन फिर से बढ़ गई।

आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल की कीमत अब 113.14 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीजल 104 रुपये प्रति लीटर हो गया है, जो सभी महानगरों में सबसे ज्यादा है।

जानें आज आपके शहर में क्या है पेट्रोल-डीजल के दाम

शहर का नाम

पेट्रोल रुपये/लीटर

डीजल रुपये/लीटर

दिल्ली

107.24

95.97

मुंबई

113.12

104.00

चेन्नै

104.22

100.25

कोलकाता

107.78

99.08

गौरतलब है कि पिछले महीने की 28 तारीख को पेट्रोल जहां 20 पैसे महंगा हुआ था वहीं डीजल भी 25 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ था। दरअसल, पिछले महीने के अंतिम दिनों से जो पेट्रोल की कीमतें बढ़नी शुरू हुई, वह आज भी जारी है। हां, बीच में कुछ दिनों के लिए भी इसे जरूर विराम मिला। वैसे भी, इस समय कच्चे तेल की कीमतें 85 डॉलर के पार है। इसलिए सभी पेट्रोलियम पदार्थ महंगे हो रहे हैं। पेट्रोल की कीमतों में देखें तो बीते 20 दिनों में ही यह 6.35 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement