Advertisement

दक्षिण पश्चिम मॉनसून इस वर्ष सामान्य रहेगा: आईएमडी

दक्षिण पश्चिम मॉनसून इस वर्ष सामान्य रहेगा। भारतीय मौसम विभाग के महानिदेशक केजे रमेश ने कहा कि देशभर में अच्छी बारिश होगी। उन्होंने कहा, देश में 96 फीसदी दीर्घावधि औसत बारिश होगी।
दक्षिण पश्चिम मॉनसून इस वर्ष सामान्य रहेगा: आईएमडी

96 फीसदी से 104 फीसदी के बीच दीर्घावधि बारिश को सामान्य माना जाता है। 96 फीसदी से कम को सामान्य से नीचे और 104 से 110 फीसदी दीर्घावधि बारिश को सामान्य से ज्यादा माना जाता है।

आईएमडी ने पिछले वर्ष सामान्य से ज्यादा बारिश का अनुमान जताया था लेकिन सामान्य बारिश ही हो सकी। पिछले वर्ष दक्षिण प्रायद्वीप में कम बारिश हुई थी और तमिलनाडु, कर्नाटक तथा केरल के कई हिस्से में सूखे की स्थिति बन गई थी। भाषा

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad