Advertisement

जानिए, पेट्रोल और डीजल पर कितना लगता है टैक्स, बुधवार को लगातार दूसरे दिन कीमतें रही स्थिर

देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का भाव बुधवार को 80.43 रुपये प्रति लीटर रहा, और डीजल 80.53 रुपये प्रति लीटर...
जानिए, पेट्रोल और डीजल पर कितना लगता है टैक्स, बुधवार को लगातार दूसरे दिन कीमतें रही स्थिर

देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का भाव बुधवार को 80.43 रुपये प्रति लीटर रहा, और डीजल 80.53 रुपये प्रति लीटर के भाव मिल रहा है। जबकि दोनों का बेस प्राइस क्रमश: 24.92 रुपये लीटर और 27.03 रुपये प्रति लीटर है।

दिल्ली में 24.92 रुपये बेस प्राइस वाला पेट्रोल कैसे 80.43 रुपये लीटर और 27.03 रुपये बेस प्राइस वाला डीजल 80.53 रुपये लीटर हो गया है, इसे जानने के लिए इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर उपलब्ध प्राइस बिल्डअप यानी कीमतों के घटकों पर नजर डालते हैं जो कि एक जुलाई से लागू हैं।

दिल्ली में पेट्रोल का बेस प्राइस 24.92 रुपये प्रति लीटर है

पेट्रोल का बेस प्राइस 24.92 रुपये प्रति लीटर है जिस पर 33 पैसे प्रति लीटर की दर से भाड़ा चुकाने के बाद 25.25 रुपये प्रति लीटर में यह पेट्रोल पंप को उपलब्ध होता है। इस पर एक्साइज ड्यूटी 32.98 रुपये लीटर, डीलर का औसत कमीशन 3.64 रुपये लीटर और मूल्य वर्धित कर (वैट) 18.56 रुपये लीटर लगने के बाद पेट्रोल का बिक्री मूल्य 80.43 रुपये लीटर हो जाता है।

डीजल का बेस प्राइस 27.03 रुपये प्रति लीटर

इसी प्रकार, डीजल का बेस प्राइस 27.03 रुपये प्रति लीटर है जिस पर 30 पैसे प्रति लीटर की दर से भाड़ा चुकाने के बाद 27.33 रुपये लीटर की दर पर डीजल डीलर को उपलब्ध होता है। इस पर एक्साइज ड्यूटी 31.83 रुपये प्रति लीटर, डीलर का औसत कमीशन 2.54 रुपये लीटर और मूल्य वर्धित कर (वैट) 18.83 रुपये लीटर लगने के बाद डीजल का बिक्री मूल्य 80.53 रुपये लीटर हो जाता है। दिल्ली में पेट्रोल के दाम 80.43 रुपये प्रति लीटर में 51.54 रुपये प्रति लीटर टैक्स लगता है। इसी प्रकार डीजल के दाम 80.53 रुपये लीटर में 50.66 रुपये प्रति लीटर टैक्स लगता है।

बुधवार को लगातार दूसरे दिन पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर रहे

पेट्रोल और डीजल के दाम में बुधवार लगातार दूसरे दिन स्थिरता बनी रही, जबकि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में सुधार आया है। अमेरिका मे कच्चे तेल के भंडार में गिरावट आने की रिपोर्ट के बाद कीमतों में बढ़त देखी जा रही है। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल का भाव बिना किसी बदलाव के क्रमश: 80.43 रुपये, 82.10 रुपये, 87.19 रुपये और 83.63 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर बने रहे। डीजल का दाम भी चारों महानगरों में पूर्ववत क्रमश: 80.53 रुपये, 75.64 रुपये, 78.83 रुपये और 77.72 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर रहे।

जून में डीजल की कीमतों में 22 बार और पेट्रोल के दाम 21 बार बढ़ोतरी हुई

तेल विपणन कंपनियों ने लगातार दूसरे दिन पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया है। बीते महीने 22 बार डीजल के दाम में वृद्धि हुई और पेट्रोल की कीमत में 21 बार बढ़ोतरी की गई। देश की राजधानी दिल्ली में पिछले महीने डीजल के दाम में 11.14 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई थी, जबकि पेट्रोल की कीमत 9.17 रुपये लीटर बढ़ गई। दिल्ली में पेट्रोल से महंगे भाव पर डीजल बिक रहा है।

एजेंसी इनपुट

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad