Advertisement

थोक महंगाई 5 महीने में सबसे कम, कृषि उत्पादों की कीमतें धराशायी

एक ओर जहां किसान कृषि उत्पादों का उचित दाम नहीं मिल पाने की चिंताएं व्यक्त कर रहे हैं, वहीं अब इसकी बानगी आंकड़ों में भी दिखाई देने लगीं हैं। मई माह में महंगाई दर 3.85 फीसदी के मुकाबले घटकर 2.17 फीसदी हो गई है। इस दौरान खाद्य एवं कृषि उत्पादों की महंगाई दर में भारी कमी दर्ज की गई है।
थोक महंगाई 5 महीने में सबसे कम, कृषि उत्पादों की कीमतें धराशायी

आंकड़ों के अनुसार, खाद्य वस्तुओं की महंगाई दर 1.6 फीसदी से घटकर निगेटिव में चली गई है। अब खाद्य वस्तुओं की महंगाई दर -2.17 फीसदी पर रह गई है। गौरतलब है कि अप्रैल माह में जहां अनाज की महंगाई दर 6.88 फीसदी थी अब वह घटकर 4.15 हो गई है। गेंहू की महंगाई दर 6.09 फीसदी से 2.23 फीसदी हो गई है। जबकि दालों की थोक कीमतें -13.64 से घटकर -19.73 फीसदी तक पहुंच गई है।

सब्जियां हुई सस्ती

सबसे ज्यादा कमी सब्जियों की महंगाई दर पर दिख रही है। अप्रैल माह के मुकाबले मई में सब्जियों की महंगाई दर -7.79 से घटकर -18.51 हो गई है, आलू की महंगाई दर -40.97 फीसदी  से -44.36 पर पहुंच गई है। वहीं प्याज की महंगाई दर -12.47 फीसदी  से -12.86 प्रतिशत पर है। इस दौरान फल भी 0.07 प्रतिशत के मुकाबले -0.73 प्रतिशत हो गई है।

अन्य उत्पादों पर भी पड़ा असर

गौरतलब है कि  खाद्य अथवा कृषि उत्पादों के अलावा दूसरे उत्पादों पर इस तरह की कमी नहीं देखी गई है। फ्यूल एंड पॉवर की थोक महंगाई दर अप्रैल माह के 18.69 प्रतिशत के मुकाबले मई में 11.69 प्रतिशत पर है। पेट्रोल की दर भी 25.64 प्रतिशत से घटकर 18.51 प्रतिशत पंहुच गई है।

 

 

 

 

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad