Advertisement

कॉसमॉस बैंक का ATM सर्वर हैक कर चोरों ने उड़ाए 94 करोड़, हॉन्गकॉन्ग की कंपनी पर केस दर्ज

देश के सबसे पुराने सहकारी बैंकों में से एक कॉसमॉस बैंक के एटीएम सर्वर को हैक कर हैकरों ने 94 करोड़ रुपये...
कॉसमॉस बैंक का ATM सर्वर हैक कर चोरों ने उड़ाए 94 करोड़, हॉन्गकॉन्ग की कंपनी पर केस दर्ज

देश के सबसे पुराने सहकारी बैंकों में से एक कॉसमॉस बैंक के एटीएम सर्वर को हैक कर हैकरों ने 94 करोड़ रुपये निकाल लिए। हैकरों ने सर्वर हैक कर बैंक के रूपे और वीजा डेबिट कार्ड की डिटेल भी चुरा ली। बाद में इन डिटेल का उपयोग कर विदेश में पैसों का हेर-फेर किया गया है।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, बैंक ने मंगलवार को चतुःश्रृंगी पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कराया। इस मामले में हॉन्गकॉन्ग की एक कंपनी और एक अज्ञात व्यक्ति को आरोपी बनाया गया है।

हैकरों ने डिटेल के द्वारा 94.42 करोड़ रुपये देश के बाहर भेजे। चोरी की गई डिटेल के आधार पर 12 हजार के करीब लेन-देन किए गए। ये सभी लेन-देन देश के बाहर हुए हैं। इन 12 हजार लेन-देन के जरिये 78 करोड़ रुपये चुराए गए हैं।

इसी तरह 2800 लेन-देन किए गए। इसमें भी लगभग 80 लाख रुपये चुराए गए। एक ट्रांजैक्शन में पैसे हॉन्गकॉन्ग के हैंगसेंग बैंक को भेजे गए।

यह पैसे एएलएम  ट्रेडिंग लिमिटेड के नाम पर भेजे गए थे. इस बेनेफिशियरी को 12 करोड़ मिले। इस तरह इस फ्रॉड के जरिये 94 करोड़ रुपये की चोरी की गई। 11 और 13 अगस्त को रकम का ट्रांजैक्शन किया गया।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad