Advertisement

दिवाली होने पर भी अक्टूबर में जीएसटी संग्रह 5.29 फीसदी गिरा, 95,380 करोड़ मिले सरकार को

बीते अक्टूबर में गुड्स एंड सर्विस टैक्स (जीएसटी) राजस्व संग्रह घटकर 95,380 करोड़ रुपये रह गया। जबकि पिछले...
दिवाली होने पर भी अक्टूबर में जीएसटी संग्रह 5.29 फीसदी गिरा, 95,380 करोड़ मिले सरकार को

बीते अक्टूबर में गुड्स एंड सर्विस टैक्स (जीएसटी) राजस्व संग्रह घटकर 95,380 करोड़ रुपये रह गया। जबकि पिछले साल अक्टूबर में राजस्व 100,710 करोड़ रुपये रहा था। इस तरह पिछले साल के मुकाबले राजस्व संग्रह में 5.29 फीसदी की गिरावट रही। अक्टूबर में दिवाली होने के कारण कारोबारी गतिविधियां बढ़ने के बावजूद जीएसटी संग्रह में गिरावट रही है।

तीसरे महीने जीएसटी एक लाख करोड़ से कम

लगातार तीसरे महीने जीएसटी संग्रह एक लाख करोड़ रुपये से कम रहा है। बीते सितंबर में जीएसटी संग्रह 91,916 करोड़ रुपये रहा था। वित्त मंत्रालय के बयान के अनुसार अक्टूबर में कुल 95,380 करोड़ रुपये जीएसटी में सीजीएसटी 17,582 करोड़, आइजीएसटी 23,674 करोड़ (आयात पर मिले 21,446 करोड़ मिलाकर) और सेस 7,607 करोड़ रुपये (आयात पर मिला 774 करोड़ सेस मिलाकर) रहा।

73.83 लाख रिटर्न जमा हुए

मंत्रालय के अनुसार बीते 30 अक्टूबर तक सितंबर माह के लिए 73.83 लाख जीएसटीआर 3बी रिटर्न फार्म जमा किए गए। जीएसटीआर 3बी रिटर्न व्यापारियों द्वारा अपने कारोबार की समरी के तौर पर जमा किया जाता है।

केंद्र और राज्यों को इतना मिला राजस्व

सरकार ने नियमित सेटलमेंट के तहत सीजीएसटी में 20,642 करोड़ और एसजीएसटी में 13,971 करोड़ रुपये समायोजित किए हैं। सेटलमेंट के बाद विशुद्ध रूप से केंद्र और राज्य सरकारों को 38,224 करोड़ रुपये सीजीएसटी और 37,645 करोड़ रुपये एसजीएसटी के तौर पर मिले।

पिछले छह महीने में संग्रह थोड़ा बढ़ा

चालू वित्त वर्ष में अप्रैल से सितंबर तक घरेलू जीएसटी संग्रह में 6.74 फीसदी की वृद्धि हुई जबकि आयात पर जीएसटी संग्रह कम रहा। पिछले छह महीनों में दोनों को मिलकर कुल जीएसटी संग्रह 3.38 फीसदी बढ़ा।

उपाय करने होंगे सरकार को

विशेषज्ञों का मानना है सरकार के सामने राजस्व संग्रह के मोर्चे पर चुनौतियां काफी गंभीर हैं। ध्रुव एडवायर्स के पार्टनर अमित भगत ने कहा कि राजस्व संग्रह बढ़ाने के लिए कई और कदम उठाए जाने की आवश्यकता है। सरकार को अनुपालन सुधारने और कर आधार बढ़ाने पर काम करना होगा। जीएसटी संग्रह में गिरावट से कमजोर उपभोक्ता मांग और आर्थिक सुस्ती के संकेत मिल रहे हैं। सितंबर में जीएसटी संग्रह 19 माह के निचले स्तर पर रह गया था जबकि 91,916 करोड़ रुपये जीएसटी जमा हुआ।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad