Advertisement

अस्थायी रोक के बाद केंद्र सरकार ने 12 एपीआइ के निर्यात की अनुमति दी

केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने 12 एक्टिव फार्मास्युटिकल इंग्रेडिएंट्स (एपीआइ) और उनके...
अस्थायी रोक के बाद केंद्र सरकार ने 12 एपीआइ के निर्यात की अनुमति दी

केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने 12 एक्टिव फार्मास्युटिकल इंग्रेडिएंट्स (एपीआइ) और उनके फॉर्मूलेशन्स के निर्यात पर लगी रोक हटा ली है। मंत्रालय के अधीन कार्यरत डायरेक्टर जनरल ऑफ फॉरेन ट्रेड (डीजीएफटी) ने एक नोटिस जारी किया है जिसके अनुसार 24 एपीआइ और फॉर्मूलेशन्स का उल्लेख किया गया है।

इन एपीआइ को अनुमति

जिन एपीआइन की अनुमति दी गई है, उनमें टिनिडैजोल, मेट्रोनिडैजोल, एसाइक्लोविर, विटामिन बीआइ, विटामिन बी6 और विटामिन बी12 शामिल हैं। नोटिस में कहा गया है कि एपीआइ और उनसे बने फॉर्मूलेशन्स का निर्यात तत्काल प्रभाव से मुक्त किया गया है।

पैरासिटामोल पर रोक जारी

सरकार ने हालांकि पैरासिटामोल के निर्यात पर लगा प्रतिबंध नहीं हटाया है। केंद्रीय केमिकल, फर्टिलाइजर राज्य मंत्री मनसुख मांडवीय ने छह मार्च को कहा था कि सरकार ने कुछ एपीआइ पर अस्थायी रूप से रोक लगाई है ताकि कोरोना वायरस के लिए देश में तैयारियां पूरी रहें।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad