Advertisement

लगातार दूसरे दिन बढ़े तेल के दाम, दिल्ली में 69.07 तो मुंबई में 74.72 रुपये प्रति लीटर बिक रहा पेट्रोल

देशभर में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला फिर शुरू हो गया है। कच्चे तेल का दाम बढ़ने के...
लगातार दूसरे दिन बढ़े तेल के दाम, दिल्ली में 69.07 तो मुंबई में 74.72 रुपये प्रति लीटर बिक रहा पेट्रोल

देशभर में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला फिर शुरू हो गया है। कच्चे तेल का दाम बढ़ने के बाद तेल मार्केटिंग कंपनियों ने शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है। तेल कंपनियों ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल पर 19 पैसे और डीजल पर 20 पैसे की बढ़ोतरी की है।  

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल की कीमतें बढ़कर 69.07 रुपये, 71.20 रुपये,74.72  रुपये और 71.67 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं। इससे पहले कल दिल्ली में पेट्रोल के दाम 38 और डीजल के दाम में 29 पैसे बढ़ाए गए थे। कीमतों में बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में पेट्रोल 68.88 और डीजल 62.53 रुपये प्रति लीटर का हो गया था।

मुंबई में इतने में बिक रहा पेट्रोल-डीजल

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई की बात करें तो आज यहां एक लीटर पेट्रोल की कीमत 74 रुपये 72 पैसे और डीजल की कीमत 65 रुपये 73 पैसे है। यहां पेट्रोल पर 19 पैसे और डीजल पर 20 पैसे की तेजी देखी गई।

दिल्ली-एनसीआर नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम में पेट्रोल 69.24 रुपये, 69.11 रुपये, 70.48 रुपये और 70.27 रुपये प्रति लीटर हो गया है। वहीं, इन चारों शहरों में डीजल 62.42 रुपये, 62.28 रुपये, 63.24 रुपये और 63.03 रुपये प्रति लीटर बिकने लगा है।

सप्ताह में तीसरी बार बढ़े तेल के दाम  

इस सप्ताह तीसरी बार पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी हुई है। तेल कंपनियों ने सोमवार को भी कीमतें बढ़ाई थीं। तेल की कीमतों में आई तेजी की मुख्य वजह अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में बढ़ोतरी है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement