Advertisement

चुनावी नतीजे आने के बाद बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, दिल्ली में पेट्रोल 71.39 तो डीजल 66.45 रुपये

लोकसभा चुनाव 2019 में एनडीए  को मिले पूर्ण बहुमत का आम आदमी को फायदा फिलहाल मिलता नहीं दिख रहा है। ऐसा...
चुनावी नतीजे आने के बाद बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, दिल्ली में पेट्रोल 71.39 तो डीजल 66.45 रुपये

लोकसभा चुनाव 2019 में एनडीए  को मिले पूर्ण बहुमत का आम आदमी को फायदा फिलहाल मिलता नहीं दिख रहा है। ऐसा पिछले दो दिन से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में जारी बढ़ोतरी को देखकर कहा जा रहा है। शुक्रवार को ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल में 14-15 पैसे और डीजल के दामों में 16-17 पैसे की बढ़ोतरी कर दी है। पूरे देश में प्रतिदिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल के बढ़े हुए दाम लागू हो गए हैं।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, शुक्रवार को दिल्ली, मुंबई, कोलकता और चेन्नई में पेट्रोल के लिए ग्राहकों को 71.39 रुपये, 77 रुपये, 73.46 रुपये और 74.10 रुपये प्रति लीटर भुगतान करना पड़ रहा है। वहीं, चारों महानगरों में ग्राहकों को डीजल के लिए 66.45 रुपये, 69.63 रुपये, 68.21 रुपये और 70.24 रुपये प्रति लीटर का देना पड़ रहा है।

शहरों के नाम

पेट्रोल/लीटर

डीजल/लीटर

 

दिल्ली

71.39 रुपये

66.45 रुपये

मुंबई

76.98 रुपये

68.18 रुपये

कोलकाता

73.43 रुपये

68.18 रुपये

चेन्नई

74.07 रुपये

70.22 रुपये

गुरुग्राम

71.57 रुपये

65.61 रुपये

नोएडा

71.05 रुपये

65.61 रुपये

 

विदेशी बाजार में क्रूड में रिकवरी

शुक्रवार को विदेशी बाजार में ब्रेंट क्रूड और डब्ल्यूटीआई में मजबूती के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है। ब्रेंट क्रूड 68 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर और डब्ल्यूटीआई (WTI) कच्चा तेल में 58.30 डॉलर प्रति बैरल के करीब कारोबार दर्ज किया गया है। गुरुवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर कच्चा तेल जून वायदा 239 रुपये की भारी गिरावट के साथ 4,037 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था।

पेट्रोल के रेट में लगातार पांचवे दिन आई तेजी

इससे पहले गुरुवार को पेट्रोल के रेट 71.25 रुपये और डीजल 66.29 रुपये प्रति लीटर था। यह लगातार पांचवा दिन है जब पेट्रोल के रेट में तेजी आई है। मई के दूसरे हफ्ते में पेट्रोल के रेट में 2 रुपये प्रति लीटर और डीजल में 1 रुपये प्रति लीटर तक की कमी आई थी। इसके बाद से तेल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं।

रोज बदल रहे हैं दाम

ऑयल मार्केटिंग कंपनियां (OMC) भाव की समीक्षा के बाद प्रतिदिन पेट्रोल रेट और डीजल रेट तय करती हैं। इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम रोज सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की दरों में संशोधन कर जारी करती हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad